बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी! पटना एयरपोर्ट पर 'डिजी यात्रा सेवा' की शुरुआत से आसान हुआ सफर, जानें कैसे हो रहा इसका फायदा - Digi Yatra - DIGI YATRA

Digi Yatra: पटना एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के शुरुआत होने से यात्रियों में खुशी देखने को मिल रही है. प्रवेश द्वार पर अब लंबी कतारें नहीं लग रही हैं साथ ही लोगों का काफी समय भी बच रहा है. जानें क्या है DG यात्रा सेवा?

डिजी यात्रा सेवा
डिजी यात्रा सेवा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 3:34 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सेवा (ETV Bharat)

पटना: बिहार के पटना सहित देश की अन्य 13 एयरपोर्ट परडिजी यात्राकी शुरुआत हो चुकी है. पटना एयरपोर्ट पर अब अधिकांश यात्री डिजी यात्री ऐप को डाउनलोड कर पहुंचते हैं और प्रवेश द्वार के बाहर लगे मशीन में उसे स्कैन कर एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की लंबी कतारें नहीं देखने को मिल रही है. अधिकांश यात्री डिजी यात्री ऐप के जरिए ही एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सेवा: पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे हिमांशु कुमार बताते हैं कि जब से यह सुविधा पटना एयरपोर्ट पर शुरू की गई है तब से समय की काफी बचत हो रही है. प्रवेश द्वार पर लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ रहा है. डिजी यात्रा एप के जरिए ही हम प्रवेश करते हैं.

पटना एयरपोर्ट (ETV Bharat)

"आज हम पटना से दिल्ली जा रहे हैं. देखिए आसानी से हम अपने मोबाइल से स्कैन कर प्रवेश पा रहे हैं. यह अच्छी सुविधा है. इससे समय की भी बचत होती है."-हिमांशु कुमार, यात्री

तीन प्रवेश द्वार पर लगायी गई मशीन: हिमांशु की तरह कई यात्री प्रवेश द्वार के पास डिजी यात्रा प्रवेश द्वार से सुरक्षा गेट से प्रवेश करते नजर आए. आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर कुल तीन प्रवेश द्वार हैं और तीनों प्रवेश द्वार के पास डिजी यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों के लिए मशीन की व्यवस्था की गई है. वहां पर एयरलाइंस कंपनी के स्टाफ भी मौजूद हैं. जिन्हें इस प्रवेश द्वार से प्रवेश करने में दिक्कत होती है एयरलाइन कंपनी के स्टाफ उन्हें मदद करते हैं.

यात्रियों में खुशी: यात्री इस ऐप के कारण कम समय में ही एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर लेते हैं. साथ ही डिजी ऐप के जरिए यात्रियों का बोर्डिंग पास भी उपलब्ध करा दिया जाता है. इसमें भी कम समय लगता है. हवाई यात्री इस सुविधा को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनका मानना है कि इससे हमें लंबी कतार में नहीं लगना पड़ रहा है.

तीन प्रवेश द्वार पर लगायी गई मशीन (ETV Bharat)

क्या है DG यात्रा सेवा?: डिजी यात्रा सेवा भारत सरकार की एक पहले है जो यात्रियों को हवाई यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक और सुगम बनाने के लिए चेहरे की पहचान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करती है. यह सेवा यात्रियों को हवाई एयरपोर्ट पर लंबी कतारों में खड़े होने और दस्तावेजों को बार-बार दिखाने की आवश्यकता से बचाती है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा- डिजी यात्रा एक स्वैच्छिक प्रक्रिया

Last Updated : Aug 31, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details