उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में डबल मर्डर; DIG ने लापरवाही बरतने वाले दरोगा चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड - DOUBLE MURDER IN BALLIA

जमीनी विवाद में पड़ोसियों में हुआ था खूनी संघर्ष, शिकायत पर सिकंदरपुर थाना के पुलिसकर्मियों ने पहले नहीं की थी कार्रवाई

पीड़ित परिवार से मुलाकत करने पहुंचे डीआईजी.
पीड़ित परिवार से मुलाकत करने पहुंचे डीआईजी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 10:43 PM IST

बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना अन्तगर्त खरीद गांव में देर रात जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर के बाद आजमगढ़ DIG सुनील कुमार सिंह का बड़ा एक्शन लिया है. हल्के के दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है. सिकंदरपुर इंस्पेक्टर विकास पांडे के खिलाफ विभागीय जांच का भी निर्देश दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे DIG ने मृतक के परिजनों से मिलकर संत्वना व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा जताया.


बता दें कि सिकंदरपुर के खरीद गांव में बुधवार की देर रात जमीन के विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई. सालों पुराने जमीन के विवाद में दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष की ओर से धारदार हथियार से हमला किया गया. जिसमें दूसरे पक्ष के एक महिला समेत चार लोगों लहूलुहान हो गए. जिसमें अनिल यादव की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला चिकित्सालय से वाराणसी लिए रेफर किया गया. बीच रास्ते में जाते समय पंकज यादव की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.

डबल मर्डर के बाद परिजनों ने स्थानीय सिकंदरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले महीने भी झगड़ा हुआ था. जिसमें एक पक्ष को थाने पर बैठाया गया, जबकि दूसरे पक्ष को छोड़ दिया गया. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस कारण से आज बड़ी घटना हो गई.

इसे भी पढ़ें-बलिया में डबल मर्डर; जमीन के विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या, हमले में 2 महिलाएं घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details