उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में चेकिंग अधिकारियों का टोटा; नहीं चल पा रहा अभियान, जानें कितने पद हैं खाली? - TRANSPORT DEPARTMENT

अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन ने कहा जल्द होगी अधिकारियों की तैनाती.

परिवहन आयुक्त कार्यालय
परिवहन आयुक्त कार्यालय (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 10:50 PM IST

लखनऊ : एक तरफ उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ाई से चेकिंग के निर्देश जारी कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ अधिकारियों की कमी इसमें बाधा बनी हुई है. आलम ये है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी के ही आरटीओ कार्यालय में एक भी एआरटीओ (प्रवर्तन) तैनात नहीं हैं, जबकि यहां पर एआरटीओ (प्रवर्तन) के कुल तीन पद हैं. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तैनाती होगी.



एआरटीओ के सारे पद खाली :बता दें, लखनऊ समेत प्रदेश के हर शहर में चेकिंग अभियान की जिम्मेदारी प्रवर्तन की टीम पर होती है. आरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रवर्तन और पीटीओ की टीम पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाती है. लखनऊ में तीन एआरटीओ और चार पीटीओ होने चाहिए. पिछले कुछ वर्षों से एक ही एआरटीओ की तैनाती रही है. अगस्त में एआरटीओ प्रवर्तन के तबादले के बाद श्रावस्ती से एआरटीओ प्रवर्तन को लखनऊ अटैच किया गया था. कुछ समय पहले अटैच किये जाने की व्यवस्था पर रोक लगी तो एआरटीओ (प्रवर्तन) फिर से श्रावस्ती भेज दिए गए. उनके जाने के बाद यहां पर एआरटीओ के सारे पद खाली हो चुके हैं. जिसके चलते अभियान चलाने में दिक्कतें आ रहीं हैं.



'जल्द होगी अधिकारियों के तैनाती' :इस संबंध में परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन अशोक कुमार सिंह का कहना है कि शासन इस बारे में अवगत कराया गया है. जल्द ही अधिकारियों के तैनाती होगी, जिससे रोड सेफ्टी से जुड़े तमाम कार्यक्रमों के साथ ही चेकिंग अभियान पूर्व की तरह चलाया जा सके.

यह भी पढ़ें : ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों को लिखा पत्र, कहा- लागू कराएं हेलमेट और सीट बेल्ट नियम - UP ROAD SAFETY RULE

यह भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा: परिवहन मंत्री ने रवाना किए 28 इंटरसेप्टर, नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं - SADAK SURAKSHA PAKHWARA

ABOUT THE AUTHOR

...view details