नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने वाले दिव्यांग यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय ने ट्रेनों में दिव्यांग यात्रियों के लिए कोटा देने की मंजूरी दे दी है. दिव्यांग यात्रियों के लिए सभी तरह की ट्रेनों में कोटा होगा, जिससे उन्हें आसानी से आरक्षित सीट मिल सकेगी और सफर में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांग यात्रियों को
- राजधानी
- शताब्दी
- वंदे भारत
- हमसफर
- दूरंतो
जैसी सभी आरक्षित एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में निर्धारित कोटा मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक
- दिव्यांगों के लिए स्लीपर क्लास में चार सीट मिलेंगी
- जिसमें दो नीचे और दो बीच की सीट होगी.
- थर्ड एसी कोच में भी चार सेट दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित होंगी
- जिसमें दो नीचे और दो बीच की सीट होगी.
रेलवे अधिकारियों की माने तो 8 डिब्बों वाली ट्रेन के कोच सी1 और सी7 में दिव्यांग यात्रियों के लिए एक विशेष रूप से डिजाइन की गई सीट रहेगी. इसके साथ ही एक अतिरिक्त सीट भी दिव्यांगों के लिए आरक्षित होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में एक एस्कोर्ट या अटेंडेंट भी दिव्यांगों के लिए रहेंगे. जो दिव्यांगों की मदद करेंगे.
दिव्यांग कोटे के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा होगी, जिन्हें रेलवे की ओर से विशिष्ट पहचान पत्र जारी किए गए हैं. टिकट बुक करने के लिए आरक्षण काउंटर पर कार्ड व रियायती प्रमाण पत्र की एक कॉपी देनी होगी. इस तरीके से दिव्यांग काउंटर पर भी आरक्षित टिकट बुक कर सकेंगे. ट्रेनों में दिव्यांग यात्रियों को कोटा मिलने से उन्हें राहत मिलेगी. अभी तक दिव्यांग पैसेंजर्स को रियायत मिलती थी, लेकिन कोटा नहीं मिलता था, जिसकी वजह से कई बार उन्हें वेटिंग टिकट पर सफर करने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-एशिया की सबसे बड़ी कुम्हार कॉलोनी में खूब बन रहे मटके, गर्मियों में फलफूल रहा काम
ये भी पढ़ें-तिलक नगर में कार शोरूम पर जमकर फायरिंग, 4 लोग घायल - Firing In Tilak Nagar