कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर मुकुंद असावा ने राजकीय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर पीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने यहां ब्लड बैंक, इमरजेंसी वार्ड सहित कई वार्डों में पहुंचकर मरीजों से बात की. यहां उन्होंने इन वार्डों में मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था की बारे में जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. यहां कलेक्टर असावा को कुछ लोग सर्दी में बिना बिस्तर लेटे मिले. जिस पर कलेक्टर ने यहां मरीजों को तत्काल प्रभाव से नए बिस्तर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इसी के साथ ही अस्पताल में गंदगी नजर आने पर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए. कलेक्टर ने हॉस्पिटल के वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुधारने करने के निर्देश देने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट पर सेपरेटर लगवाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे आक्सीजन के सिलेंडर भरे जा सकें. उन्होंने सभी चिकित्सकों की बायोमेट्रिक तकनीक से हाजिरी करवाने के निर्देश दिए.