भिलाई:उल्टी और दस्त से पीड़ित मरीजों की पहचान किए जाने का काम शुरु हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग का अमला अब घर घर जाकर सर्वे का काम कर रही है. पहले 18 मरीज मिले थे. अब दो नए मरीज मिलने के बाद डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. दोनों नए मरीजों को चरोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बुधवार को डायरिया के 18 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीन मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी: स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब हालात पर काबू पाने के लिए डोर टू डोर सर्वे का काम शुरु किया है. इलाके में जमा गंदगी की सफाई कराई जा रही है. नालियों में जमा गंदगी और गंदे पानी में ब्लिचिंग पाउंडर का छिड़काव कराया जा रहा है. पानी की सप्लाई लाइन कहीं फूटी तो नहीं है इसकी जांच की जा रही है. घरों में आने वाला पानी सही गुणवत्ता का है ये भी चेक किया जा रहा है.