बलरामपुर के ओबरी गांव में डायरिया का प्रकोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज अस्पताल में भर्ती - Balrampur News
बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक ओबरी गांव में करीब दर्जनभर लोग डायरिया की चपेट में आकर बिमार हो गए. करीब दर्जनभर मरीजों को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग गांव में डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों को समझाइश दे रही है.
बलरामपुर के ओबरी गांव में डायरिया का प्रकोप (ETV Bharat)
बलरामपुर :बलरामपुर विकासखंड के ओबरी गांव में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है. दूषित पानी पीने की वजह से उल्टी-दस्त होने की बात सामने आ रही है. डायरिया से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी :बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती डायरिया मरीज जगदंबा सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया, "बुधवार शाम से यहां एडमिट हैं. उल्टी-दस्त से परेशान हैं. यहां केवल नर्स आती हैं और इंजेक्शन लगाकर चली जाती हैं. डॉक्टर यहां देखने नहीं आ रहे हैं. यहां मुझे बोटल चढ़ रहा है."
"ओबरी से आए हैं परसों बुधवार से उल्टी-दस्त हो रहा है कल हम यहां अस्पताल में आए हैं हमारे गांव से सात मरीज आए हैं जिन्हें उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है." - गुना देवी, डायरिया से पीड़ित महिला
डोर-टू-डोर कर रहे सर्वे, पानी की टेस्टिंग जारी : इस मामले में बलरामपुर जिले के सीएमएचओ डॉ बसंत सिंह का कहना है कि ओबरी गांव में सात केस डायरिया के मिले हैं. मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है. जिला अस्पताल में अभी डायरिया के सात मरीज भर्ती हैं."
"डायरिया को देखते हुए हमने गांव में टीम लगा दी है. डोर-टू-डोर सर्वे भी किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के लोगों को समझाइश दी जा रही है. जल शुद्धिकरण और पानी की टेस्टिंग के लिए भी भेजा गया है." - डॉ बसंत सिंह, CMHO
बलरामपुर में अशुद्ध पानी की वजह से डायरिया के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से इससे निपटने के लिए दावे किए जा रहे हैं. अब स्वास्थ्य विभाग इस बिमारी से ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए कितना प्रयार कर रही है, यह तो आने वाले दिनों में पता चल पाएगा.