ललितपुर : जिले तालबेहट की ग्राम पंचायत वर्मा बिहार में शुक्रवार को करीब 12 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ गए. वहीं, डेढ़ साल के मासूम व एक वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, करीब 12 लोगों का गांव में उपचार कराया जा रहा है. डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी सहित टीमें मौके पर पहुंचीं.
ग्रामीणों के मुताबिक, ग्राम पंचायत वर्मा विहार में शुक्रवार की दोपहर में कुछ लोगों को उल्टियां व दस्त होने लगे. देखते ही देखते लगभग 17 लोगों की हालत बिगड़ गई. जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान रामशंकर नेगी को लगी तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही तालबेहट स्वास्थ्य अधीक्षक टीम लेकर मौके पर पहुंचे, उन्होंने मरीजों का उपचार कराया. इस दौरान राजकुमारी सहरिया (60) व डेढ़ वर्षीय हल्की बेन सहित पांच लोंगों को स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट भेजा गया, जहां राजकुमारी व हल्की बेन की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया. इलाज के दौरान राजकुमारी व डेढ़ साल की मासूम हल्की बेन की मौत हो गई.
इधर, स्वास्थ्य टीम ने जब निरीक्षण किया तो हैंडपंप के चारों ओर गंदगी थी, वहां कीचड़ भरा हुआ था. इसी हैंडपंप से ग्रामीण पानी पी रहे थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी का सैंपल भरकर लखनऊ जांच के लिए भेज दिया है. इसके अलावा गांव में कई जगह जलभराव की स्थिति पाई गई. सड़कों पर नालियों का पानी बहता हुआ मिला. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. मामले की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज अहमद, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी राजेश भारती व महामारी रोग विशेषज्ञ डा. देशराज मौके पर पहुंचे. इस दौरान सीएमओ ने मरीजों का हालचाल जाना व तीन टीमें गांव में तैनात कर दी गई हैं. सीएमओ ने बताया कि मासूम सहित एक वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हुई है.