पन्ना: पन्ना में हीरे की उथली खदानों एवं निजी पट्टे की खेत की खदानों से निकाले गए नायाब हीरों की नीलामी बुधवार, 4 दिसंबर से शुरू हो रही है जो 6 दिसंबर तक चलेगी. नीलामी संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन परिसर की मीटिंग हाल 43 में होगी. नीलामी में बिक्री के लिए 127 नग हीरे रखे जाएंगे.
उपसंचालक, खनिज प्रशासन, डॉ. रवि पटेलने बताया "4 दिसंबर से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के हाल नंबर 43 में हीरों की नीलामी रखी जा रही है, जिसमें 127 नग हीरे बिक्री के लिए रखे जाएंगे. हीरों का वजन 300.13 कैरेट है. नीलामी में रखा जाने वाला सबसे बड़ा हीरा 32 कैरेट का है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. बिक्री के लिए रखे जा रहे हीरों की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 17 लाख रुपये आंकी जा रही है."
- नीलामी में बिके 1 करोड़ 36 लाख रुपए के हीरे, सबसे बड़े हीरे को नहीं मिला जौहरी
- सरपंच को मिला साल का सबसे बड़ा हीरा, 14.21 कैरेट वाले हीरे की कीमत लाखों में
नीलामी में कई राज्यों से पहुंच रहे हैं व्यापारी