धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए प्रत्याशी क्षेत्र में जोरदार तरीके से दौरा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो झरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ढुल्लू महतो के साथ रहीं. उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी सरायढेला स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी पहुंचीं. जहां स्थानीय लोगों और वहां की महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया.
जनसंपर्क अभियान के दौरान दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए खुद को बेहतर बता रहे हैं और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा में भाजपा मजबूत है. सभी लोग भाजपा को वोट करें. धनबाद लोकसभा में कमल खिलेगा. भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं के काम का नतीजा है कि लोगों का भाजपा पर भरोसा बढ़ा है. गरीब के बेटे को वोट देकर भाजपा को जिताने का काम करेंं.