धौलपुर.सदर थाना पुलिस ने जीटी रोड पर सदर थाना चौराहे पर नाकाबंदी कर पशुओं से भरे दो ट्रक को पकड़ा है. दोनों गाड़ियों के अंदर से 106 जिंदा पशु बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर गाड़ियों को भी जब्त किया है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा एवं एडिशनल एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में जिले भर में वांछित अपराधी, बदमाश एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया गुरुवार देर रात को स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पशु तस्कर मध्य प्रदेश की तरफ से दो गाड़ियों में पशुओं को भरकर उत्तर प्रदेश के आगरा की तरफ ले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा, 58 जिंदा पशु बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, यूपी के बूचड़खाने ले जा रहे थे - Animal smuggling racket busted
मुखबिर की सूचना पाकर एनएच 44 स्थित सदर चौराहे के पास नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो ट्रक गाड़ियों को रुकवा लिया. दोनों गाड़ियों के अंदर ठूंस ठूंस कर 106 पशु भरे हुए थे. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर 33 वर्षीय मोहमुद्दीन खान पुत्र शकरुद्दीन खान निवासी पुराना शहर धौलपुर, 33 वर्षीय शकील खान पुत्र इस्तार खान निवासी विजयपुर मध्य प्रदेश, 40 वर्षीय बल्लू खान पुत्र रईस खान निवासी भदोरिया का नगला धौलपुर एवं 27 वर्षीय मुबीन कुरैशी पुत्र माजिद कुरैशी निवासी पुराना शहर धौलपुर को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है कि आरोपी मध्य प्रदेश से पशुओं की खरीद-फरोख्त कर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.