धौलपुर :जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो वारदात की मंशा से घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी को थाना इलाके में राम सागर बांध के पास बिसिन गिरी बाबा मंदिर के रास्ते से पकड़ लिया. आरोपी के पास से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्हें सूचना मिली थी कि थाना इलाके में राम सागर बांध के पास बिसिन गिरी बाबा मंदिर के रास्ते पर एक बदमाश वारदात करने के लिए घुम रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 23 वर्षीय बदमाश आसाराम गुर्जर पुत्र मानसिंह गुर्जर निवासी जमहूरा को गिरफ्तार कर लिया.