धौलपुर : मनियां थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया को भी गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार रात्रि को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से इनपुट प्राप्त हुआ कि बजरी माफिया चंबल नदी से बजरी भरकर ट्रक में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ जा रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया. आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एएसआई मोहनलाल के नेतृत्व में नाकाबंदी कराई गई.