राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार - ILLEGAL GRAVEL MINING

पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए एक ट्रक के साथ बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है.

प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 1:37 PM IST

धौलपुर : मनियां थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया को भी गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार रात्रि को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से इनपुट प्राप्त हुआ कि बजरी माफिया चंबल नदी से बजरी भरकर ट्रक में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ जा रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया. आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एएसआई मोहनलाल के नेतृत्व में नाकाबंदी कराई गई.

पढे़ं.10 थानों की टीमों ने चंबल घाट पर मारा छापा, 34 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, दो बजरी माफिया गिरफ्तार

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर ट्रक को रुकवा लिया, जिसके अंदर सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बालू भरा हुआ था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बजरी माफिया 25 वर्षीय बबलू पुत्र मुरारी लाल निवासी पहाड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बजरी माफिया के खिलाफ खनन एक्ट की तमाम धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में बजरी तस्करी के मामलों की जानकारी ली जा रही है.

Last Updated : Dec 23, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details