धौलपुर. जिले में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को क्षेत्र के तुलसी वन रोड पर स्थित एक अड्डे पर छापा मार कर जुआ खेलते दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे 56 हजार 730 रुपए बरामद किए हैं. साथ ही ताश के पत्ते और 10 बाइक भी पुलिस ने मौके से जब्त की है.
पेड़ के नीचे जुआ का अड्डा : बाड़ी के सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तुलसी वन रोड स्थित आम के बगीचे में पेड़ के नीचे जुआ का अड्डा संचालित किया जा रहा है. भारी मात्रा में जुआरी हार जीत का दांव लगा रहे हैं. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं क्यूआरटी टीम को कार्रवाई करने के लिए मौके पर भेजा गया.
पढ़ें :सवारियों से भरा टेंपो पलटा, एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन सवारियां घायल
पढ़ें. अफीम तस्करी मामले में फरार चल रहा एएसआई गिरफ्तार, एनसीबी को सौंपा
ताश की गड्डियां एवं 10 बाइक जब्त :पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 56730 रुपयों की जुआ राशि भी जब्त की. ताश की गड्डियां एवं 10 बाइक को भी मौके से पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ लोकल एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का धर पकड़ अभियान इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में पुलिस जाप्ते ने की है.