धौलपुर:प्रयागराज महाकुंभ में गत 28 जनवरी की रात्रि को हुई भगदड़ के दौरान धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के निधेरा खुर्द गांव निवासी 60 साल के बुजुर्ग की भी मौत हो गई. गुरुवार को घटना की जानकारी परिजनों को हुई, तो मातम पसर गया. प्रयागराज पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. यहां से एक ही परिवार के पांच लोग गत 27 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने गए थे.
परिजन विष्णु कुमार लोधा ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पर्व पर निधेरा खुर्द निवासी 60 वर्षीय किशन पुत्र गोकुल लोधा, विशंभर सिंह पुत्र लोहरे लोधा, सोमवती पत्नी विशंभर लोधा, कमलेश पत्नी लज्जाराम लोधा एवं रामवती पत्नी लोहरे राम लोधा स्नान करने गए थे. 27 जनवरी को परिवार के सभी सदस्य ट्रेन द्वारा रवाना हुए थे. 28 जनवरी को सभी लोग प्रयागराज पहुंच गए थे. रात्रि को 1:30 बजे के आसपास पैदल चलकर सभी लोग संगम पर स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच गई. भगदड़ में किशन लोधा की मौत हो गई.