धौलपुर:वारदात के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को मनिया थाना पुलिस ने कमलापुरा मोड से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से दो देसी तमंचा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि बदमाशों की घर पकड़ के लिए भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश एवं धौलपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत तहत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश थाना क्षेत्र में कमलापुरा मोड के पास वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. इस पर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया.
पढ़ें: सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में चौंकाने वाले खुलासे से मचा हड़कंप!
पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी की और 25 वर्षीय अमित गुर्जर पुत्र ज्वाला प्रसाद गुर्जर निवासी जलालपुर को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का तमंचा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दूसरे आरोपी 43 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मांगरोल को गिरफ्तार कर उसके पास से भी एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में हथियारों की जानकारी जुटाई जा रही है. जांच के दौरान और भी मामले भी खुल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सात आरोपी गिरफ्तार, 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
तीन खनन माफिया भी गिरफ्तार: धौलपुर की सदर थाना पुलिस ने बिश्नोदा गांव स्थित खनन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 32 वर्षीय रिंकू पुत्र पुनाराम बघेल, 37 वर्षीय भूरी सिंह पुत्र बहादुर सिंह बघेल एवं 38 वर्षीय शेर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाट को गिरफ्तार किया है. तीनों बिश्नोदा गांव के निवासी है.उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पत्थरों से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त किए हैं.