निवाड़ी:मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से प्रारंभ हुई बागेश्वर सरकार की सनातन एकता यात्रा 6वें दिन निवाड़ी जिले पहुंची. यहां के घुघसी ग्राम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रात्रि विश्राम से पूर्व जनता को संबोधित किया. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जो बयान दिया वो पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है. बाबा ने यहां कहा कि गजवा-ए-हिंद हो या भगवा-ए-हिंद, जो होना है हो जाए.
बागेश्वर बाबा बंद कराएंगे धर्म के नाम पर तमाशा, भगवा-ए-हिंद के आगाज का ऐलान - BAGESHWAR DHAM HINDU JODO PADYATRA
निवाड़ी में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भरी हुंकार, गजवा-ए-हिंद के जवाब में भगवा-ए-हिंदू का किया ऐलान.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 27, 2024, 2:25 PM IST
निवाड़ी जिले के गांव घुघसी में जनता को संबोधित करते हुए बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्रीने कहा, "हिन्दुओं को मंजिल तब प्राप्त होगी, जब नारी नारायणी बन जाएगी. देश के विवादित धार्मिक स्थलों का शांतिपूर्ण तरीके से हल निकल आए. गीता व रामायण की बातें बच्चों से लेकर वृद्ध बोलने लग जाएंं. जब भी कोई व्यक्ति राम पर उंगली उठाए, तो उसकी वही उंगली वापिस उसके मुंह की तरफ कर दी जाए. जब भी बहिन बेटी कही से गुजरें, तो धर्म विरोधी टेड़ी निगाह से न देखें, हिन्दू राष्ट्र में रहकर हिंदू राष्ट्र का झंडा फहरा देंगे तभी मंजिल मिलेगी.
- बागेश्वर धाम सरकार के साथ 5 किलोमीटर पैदल चले छिंदवाड़ा सांसद, कहा- सनातन हो रहा मजबूत
- बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए मंत्री दिलीप अहिरवार, दलित पुजारी होने की बात का किया समर्थन
कौन रोज हिन्दू मुसलमान करता रहे?
जनता को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने तीखी बयानबाजी करते हुए कहा, " हिन्दू जग जाएं तो बढ़िया है, नहीं जगे तो और भी बढ़िया है. देश में जो होना है जल्दी हो जाए ताकी रोज रोज के विवादों का हम निकल जाए. हम तो भैया आर पार के मूड में निकले हैं, या तो गजवा ए हिन्द हो जाए, या भगवा ए हिन्द हो जाए. कौन रोज रोज हिन्दू मुसलमान करता रहेगा.'' गौरतलब है कि सनातन एकता पदयात्रा का पड़ाव मंगलवार को निवाड़ी के हाईवे स्थित रेस्ट एरिया में रुका. यहीं पर पद यात्रियों ने रात्रि विश्राम किया.