करनाल :हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोंक दिया है जिसके चलते बीजेपी की परेशानियां बढ़ गई है. लेकिन अब इस पूरे मामले पर हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हरियाणा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अनिल विज को क्रिस्टल एंड क्लियर मैसेज दे डाला है.
अनिल विज ने क्या कहा था ? :आपको बता दें कि अनिल विज ने आज मीडिया से बात करते हुए विधायक-मंत्री रहते हुए खुद के कराए काम गिनवाए और कहा कि वे हरियाणा में बीजेपी के सबसे सीनियर नेता हैं. इसलिए अपनी सीनियरिटी के आधार पर वे मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करेंगे. हालांकि पार्टी उन्हें सीएम बनाती है या नहीं, ये उसका फैसला होगा.
अनिल विज ने बैठक छोड़ी थी :आपको बता दें कि हरियाणा में जब मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाते हुए बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया था तो अनिल विज विधायक दल की बैठक छोड़कर अंबाला चले गए थे. तभी से माना जा रहा था कि अनिल विज पार्टी से नाराज़ है. तब मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अनिल विज नाराज़ होते रहते हैं और उन्हें मना लिया जाएगा. इसके बाद पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अंबाला कैंट से फिर से मैदान में उतारा है.
धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा ? :वहीं केंद्रीय मंत्री और हरियाणा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ-साफ लहजे में अनिल विज को क्लियर संदेश देते हुए कहा है कि हरियाणा में अगर बीजेपी का कोई सीएम फेस कोई है तो वो हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ही हैं. अनिल विज के सीएम पद पर दावेदारी के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक कार्यकर्ता के नाते शायद उन्होंने कहा होगा लेकिन भाजपा में नायब सिंह सैनी ही प्रदेश में सीएम पद का चेहरा है.
राव इंद्रजीत सिंह भी ठोंक चुके दावेदारी :हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नायब सिंह सैनी के चेहरे पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीएम पद को लेकर दावेदारी ठोंक रहे हैं. अनिल विज से पहले गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी हरियाणा सीएम पद के लिए खुलकर अपना दावा पेश कर चुके हैं.