हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा CM बनने की चाहत रखने वाले अनिल विज को धर्मेंद्र प्रधान का क्लियर मैसेज, जानिए साफ-साफ शब्दों में क्या कहा ? - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Dharmendra Pradhan reacted to Anil Vij statement on Haryana CM : हरियाणा में अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने हरियाणा सीएम पद के लिए राव इंद्रजीत सिंह की तरह खुल्लम-खुल्ला अपनी दावेदारी पेश कर दी है. लेकिन हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये साफ कर दिया है कि हरियाणा में बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा, जानिए उन्होंने क्या कहा ?

Dharmendra Pradhan reacted to Anil Vij statement said Nayab Singh Saini is the face of Haryana Chief Minister Haryana Assembly Election 2024
अनिल विज को धर्मेंद्र प्रधान का क्लियर मैसेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2024, 5:59 PM IST

करनाल :हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोंक दिया है जिसके चलते बीजेपी की परेशानियां बढ़ गई है. लेकिन अब इस पूरे मामले पर हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हरियाणा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अनिल विज को क्रिस्टल एंड क्लियर मैसेज दे डाला है.

अनिल विज ने क्या कहा था ? :आपको बता दें कि अनिल विज ने आज मीडिया से बात करते हुए विधायक-मंत्री रहते हुए खुद के कराए काम गिनवाए और कहा कि वे हरियाणा में बीजेपी के सबसे सीनियर नेता हैं. इसलिए अपनी सीनियरिटी के आधार पर वे मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करेंगे. हालांकि पार्टी उन्हें सीएम बनाती है या नहीं, ये उसका फैसला होगा.

अनिल विज ने बैठक छोड़ी थी :आपको बता दें कि हरियाणा में जब मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाते हुए बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया था तो अनिल विज विधायक दल की बैठक छोड़कर अंबाला चले गए थे. तभी से माना जा रहा था कि अनिल विज पार्टी से नाराज़ है. तब मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अनिल विज नाराज़ होते रहते हैं और उन्हें मना लिया जाएगा. इसके बाद पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अंबाला कैंट से फिर से मैदान में उतारा है.

धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा ? :वहीं केंद्रीय मंत्री और हरियाणा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ-साफ लहजे में अनिल विज को क्लियर संदेश देते हुए कहा है कि हरियाणा में अगर बीजेपी का कोई सीएम फेस कोई है तो वो हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ही हैं. अनिल विज के सीएम पद पर दावेदारी के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक कार्यकर्ता के नाते शायद उन्होंने कहा होगा लेकिन भाजपा में नायब सिंह सैनी ही प्रदेश में सीएम पद का चेहरा है.

राव इंद्रजीत सिंह भी ठोंक चुके दावेदारी :हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नायब सिंह सैनी के चेहरे पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीएम पद को लेकर दावेदारी ठोंक रहे हैं. अनिल विज से पहले गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी हरियाणा सीएम पद के लिए खुलकर अपना दावा पेश कर चुके हैं.

करनाल में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Etv Bharat)

राहुल गांधी, केजरीवाल पर भी वार :आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज करनाल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद कहा कि प्रदेश में बिना पर्ची, बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी गई है. कांग्रेस का असली चेहरा चुनाव के नजदीक आते ही सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी में सार्वजनिक मंच पर कहा कि जब हम सत्ता में आ जाएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता पूरी तरह नकार देगी. वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं.

हरियाणा सीएम के चेहरे पर धर्मेंद्र प्रधान का बयान (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :CM के सामने अनिल विज की जोरदार गुगली, कहा - कुछ लोगों ने मुझे BJP में बनाया 'बेगाना', बीजेपी नेताओं के उड़े होश

ये भी पढ़ें :अनिल विज की फिर दिखी नाराजगी, 'X' से "मोदी का परिवार" हटाया, सफाई में कहा- BJP ने दिखाई हैसियत

ये भी पढ़ें :हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, "मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मीटिंग में बड़े-बड़े लोग जाते हैं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details