धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पुलिस थाना मैक्लोडगंज क्षेत्र में एक विदेशी महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने एक स्थानीय युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मैक्लोडगंज थाना में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस सारे मामले से पर्दा उठ पाएगा.
वहीं, एसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पोलैंड की रहने वाली एक महिला ने स्थानीय युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने कहा कि महिला का कहना है कि आरोपी युवक ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह इससे मुकर गया.