हरियाणा

haryana

धर्मबीर सिंह ने जनता का जताया आभार, बोले- 'नेताओं से स्याणी जनता, अपने फायदे को देखते हुए बीजेपी को दी वोट' - Dharambir Singh On Election Result

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 6, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 2:59 PM IST

Dharambir Singh On Election Result: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी चौ. धर्मबीर सिंह को मिली जीत पर सभी कार्यकर्ता काफी खुश नजर आए. लगातार तीसरी बाज बीजेपी सांसद बनने के बाद धर्मबीर ने कहा कि नेताओं से जनता स्याणी और जनता ने अपना फायदा देखते हुए बीजेपी को वोट दी है. वहीं, उन्होंने कहा की बीजेपी पार्टी में लगे भीतरघात के आरोप झूठे हैं.

Dharambir Singh On Election Result
Dharambir Singh On Election Result (ईटीवी भारत चरखी दादरी)

Dharambir Singh On Election Result (ईटीवी भारत चरखी दादरी)

चरखी दादरी:भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से तीसरी बार बीजेपी सांसद बने धर्मबीर सिंह ने अपनी जीत व तीसरी बार अंतर कम होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया. साथ ही उन्होंने पार्टी के लीड़रों पर तंज कसते हुए कहा कि नेताओं से जनता स्याणी और जनता ने अपना फायदा देखते हुए बीजेपी को वोट दी है. किसी नेता विशेष का कोई प्रभाव नहीं रहा बल्कि वोटर ने फैसला लेते हुए बीजेपी को जिताया है.यही कारण है कि वे तीसरी बार सांसद बने हैं.

'भीतरघात के आरोप झूठे': सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने दादरी निवासी पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए चुनावी रिजल्ट को लेकर मंथन किया. सांसद ने तीसरी बार अपनी जीत का अंतर मात्र हजारों में होने पर चर्चा की और आगामी दिनों में पिछले 10 सालों से किए कामों को आगे बढ़ाते हुए नए आयाम स्थापित करने की बात कही. सांसद ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि जो नेता भीतरघात का दावा करते हैं तो वो झूठे हैं. बीजेपी में कोई भीतरघात नहीं हुआ.

'जनसमर्थन से जीती बीजेपी': कांग्रेस को जनता ने फिर से नकार दिया है. यहीं कारण है कि बीजेपी तीसरी बार भी जीत गई है. धर्मबीर ने कहा कि उन्होंने पहले ही 49 हजार की लीड का इनपुट आंकड़ा बताया था और अब उनकी जीत 41 हजार तक पहुंची है. दादरी भिवानी जिलों में हार को लेकर धर्मबीर ने कहा कि पुराना भिवानी जिला से हारा नहीं बल्कि 2014 के मुकाबले बढ़त मिली है. वहीं, उन्होंने जेजपी व इनेलो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका सबसे ज्यादा ग्राफ पड़ा है. नैना चौटाला मात्र वोट ही ले पाई है. विधायक सोमबीर सांगवान के कांग्रेस में आने के बाद दादरी से मिली हार को लेकर कहा कि विधायक के कांग्रेस से जाने से कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि विचारधारा से बीजेपी को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी ने ली विधायक पद की शपथ, कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप- झूठ बोलकर जीता लोकसभा चुनाव - Nayab Saini took oath as MLA

ये भी पढ़ें:क्या हरियाणा में बीजेपी को सीएम चेहरा बदलना बड़ा भारी? लोकसभा चुनाव में जानें पार्टी से कहां हुई चूक - BJP defeat Reasons in Haryana

Last Updated : Jun 6, 2024, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details