धार। मध्यप्रदेश के धार जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां ग्रामीण महिलाओं को उनका रुपया 100 गुना बढ़ाकर देने का लालच देकर एक आरोपी महिला ने ठगी की है. आरोपी महिला ने गांव से करीब 20 किलामीटर दूर रात को पीड़ित महिलाओं को शमशान घाट में बुलाकर लाखों रुपए की ठगी कर ली.
महिलाओं को रात में बुलाया शमशान घाट
दरअसल, ये पूरा मामला धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार को ग्राम देशवाल्या सहित आसपास के गांवों की कई महिलाएं कुक्षी थाने पहुंचीं. थाना प्रभारी राजेश यादव को एक आवेदन देते हुए महिलाओं ने कहा कि वे कुछ दिनों पहले एक सफेद साड़ी पहनी तांत्रिक महिला के संपर्क में आई और उस महिला से उनकी बातचीत हुई. कथित तांत्रिक महिला ने उनके रुपयों को 100 गुना करने का दावा किया. फिर कुछ दिनों बाद उस महिला ने गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर रामपुरा के शमशान घाट में रात में 9 बजे के करीब बुलाया.
शमशान में सफेद साड़ी में मिली तांत्रिक महिला
महिलाओं के मुताबिक, उस महिला ने कहा कि वह 1 लाख रुपए के हाथों-हाथ 1 करोड रुपए और 50 हजार के 50 लाख बनाकर देगी. इसके बाद महिलाएं रात में रामपुरा के शमशान में पहुंचीं तो देखा कि उस तांत्रिक महिला ने सफेद साड़ी पहनी हुई थी. महिला ने लाल कपड़ा बिछाया जिस पर इन महिलाओं से इनके द्वारा लाई गई अलग-अलग रुपयों की गड्डी रखवा ली. इसके बाद उक्त तांत्रिक महिला ने इन महिलाओं को एक ताला लगा झोला थमा दिया और बोली कि इसकी चाबी मैं आपको बाद में दूंगी और इस झोले को नवरात्रि के बाद कन्याओं को भोजन कराकर खोलना.
महिलाओं को तांत्रिक ने भगाया