धार:मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. एक बाइक पर चार लोग सवार होकर रात के वक्त घर लौट रहे थे. जहां संतुलन बिगड़ने से चारों युवक बाइक सहित कुएं में गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बाइक सहित 4 युवक कुएं में गिरे
सरपंच ओमप्रकाश मूवेल ने बताया कि चारों युवक एक ही गांव में रहते थे. मृतक में रोहित, अनुराग, संदीप और मनीष मंडला निवासी हैं. शादी समारोह से करीब 12 बजे रात में घर लौट रहे थे. रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ने से चारों बाइक सहित कुएं में गिर गए, जहां उनकी मौत हो गई. घटना स्थल पर पुलिस पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को कुएं से बाहर निकाला. शव को मनावर स्वास्थ्य विभाग में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम होने के बाद चारों युवकों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.