मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत - dhar election Officer dies - DHAR ELECTION OFFICER DIES

धार लोकसभा सीट पर चुनाव ड्यूटी के लिए तैयार एक अधिकारी की साइलंट हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे साथी कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई.

dhar election Officer dies
चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 12:22 PM IST

धार। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग सोमवार सुबह शुरू हो गई. मध्यप्रदेश की शेष 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. धार लोकसभा सीट पर भी शांतिपूर्वक वोटिंग चल रही है. इसी दौरान धार जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे एक अधिकारी की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. अधिकारी के निधन पर राज्य व जिला निर्वाचन अधिकारी ने शोक व्यक्त किया है. सूचना पाते ही साथी अधिकारी गमजदा हो गए.

बूथ पर मतदान सामग्री पहुंचाकर घर लौटे

लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारी सुमन वासने की रविवार रात उन्हीं के घर में साइलेंट अटैक आ जाने से मौत हो गई. ये कर्मचारी रविवार को ही गंधवानी तहसील में मतदान सामग्री पहुंचाकर घर वापस आ गया था. खाना खाकर वह सो गए. सुबह उन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए वापस मतदान स्थल पहुंचना था, लेकिन देर रात आए साइलेंट अटैक के कारण उनकी घर पर ही मौत हो गई. घरवाले समझ रहे थे कि वह चुनाव ड्यूटी जाने के लिए सुबह बहुत जल्दी उठेंगे लेकिन जब वह नहीं उठे तो दुखद सूचना पता चली.

ये खबरें भी पढ़ें...

कड़ाके की सर्दी दिल और दिमाग पर कर रही अटैक, अंचल में रोज इतने लोगों की हो रही मौत

इंदौर हाईकोर्ट परिसर में कार में बैठे अधिवक्ता की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत

सीआरपीएफ जवान ने पत्नी से मांगी चाय और आ गई मौत, छुट्टी बिताने आया था घर

निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर

वहीं, धार जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट X पर किए गए ट्वीट में लिखा गया "निर्वाचन कार्य में संलग्न बीईओ सुमन कुमार वार्ष्णेय का दुखद निधन हो गया है. उनको मतदान सामग्री वितरण और संग्रहण कार्य का दायित्व सौंपा गया था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने वार्ष्णेय के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details