मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार भोजशाला में 9वें दिन भी ASI का सर्वे जारी, खुदाई में मिले पत्थरों को सुरक्षित रखा - dhar BHOJSHALA SURVEY - DHAR BHOJSHALA SURVEY

मध्यप्रदेश के धार स्थित भोजशाला परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा नौवें दिन भी सर्वेक्षण किया गया. खुदाई प्रक्रिया के दौरान एकत्र की गई मिट्टी और पत्थरों को एएसआई द्वारा संरक्षित किया जा रहा है.

dhar BHOJSHALA SURVEY
धार भोजशाला में 9वें दिन भी एएसआई का सर्वे जारी

By PTI

Published : Mar 30, 2024, 4:54 PM IST

धार (PTI)।भोजशाला में 22 मार्च को शुरू हुआ सर्वेक्षण नौवें दिन भी जारी रहा. एएसआई टीम के काम में सहयोग करने वाले हिंदू पक्षकार की ओर से आशीष गोयल ने बताया कि सर्वेक्षण नए वैज्ञानिक तरीकों, ग्राउंड पेनेट्रेटिंग का उपयोग करके बिना किसी रुकावट के किया जा रहा है. उन्होंने बताया ''रडार (जीपीआर), ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), स्थल पर खुदाई के अलावा कार्बन डेटिंग भी की जा रही है. परिसर में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जा रही है.'' उन्होंने बताया "यह शाश्वत सत्य है कि भोजशाला का निर्माण राजा भोज ने कराया था. शिलालेख, स्तंभ और भोजशाला के प्रत्येक टुकड़े से पता चलता है कि यह एक हिंदू संरचना है.''

भोजशाला में 50 मीटर के क्षेत्र में सर्वे जारी

आशीष गोयल ने उम्मीद जताई कि मां वाग्देवी (सरस्वती) की मूर्ति लंदन से लाकर शीघ्र ही भोजशाला में स्थापित कर दी जाएगी. खुदाई के दौरान एकत्र की गई मिट्टी और पत्थरों जैसी विभिन्न सामग्रियों को एएसआई द्वारा संरक्षित किया जा रहा है. बता दें कि अदालत ने हिंदू फ्रंट ऑफ जस्टिस की याचिका पर एएसआई को 50 मीटर के क्षेत्र पर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को भी सर्वेक्षण दोपहर 12 बजे तक किया गया, क्योंकि यह वह दिन जब मुसलमानों को यहां नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाती है.

ALSO READ:

भोजशाला में ASI का सर्वे: भोजशाला भवन, शिलालेखों और प्रतीक चिन्हों की पड़ताल

धार भोजशाला विवाद : मुस्लिम समाज ने खारिज किया सर्वे, "प्राचीन इमारत पेड़-पौधा नहीं कि स्वरूप बदल जाए"

हाईकोर्ट ने सर्वे के लिए 6 सप्ताह का समय दिया है

गौरतलब है कि हिंदू समाज भोजशाला को वाग्देवी (देवी सरस्वती) को समर्पित मंदिर मानता है. जबकि मुस्लिम समुदाय इसे कमल मौला मस्जिद कहता है. 7 अप्रैल, 2003 के एएसआई के आदेश के अनुसार हिंदुओं को हर मंगलवार को भोजशाला परिसर के अंदर पूजा करने की अनुमति है, जबकि मुसलमानों को शुक्रवार को साइट पर नमाज अदा करने की अनुमति है. उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने एएसआई को वैज्ञानिक तरीके से काम करने का निर्देश दिया था. 11 मार्च को धार जिले में मध्ययुगीन भोजशाला परिसर का सर्वेक्षण करने के लिए हाईकोर्ट ने ASI को छह सप्ताह का समय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details