कुल्लू:धनतेरस के दिन से दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के त्योहार को सीधे-सीधे धन से जोड़ा जाता है और इसलिए धन की देवी लक्ष्मी से लेकर धन के देवता कुबेर तक की पूजा की जाती है. हर कोई चाहता है कि धनतेरस पर उसे और उसके परिवार को माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर का आशीर्वाद मिले. इस साल धनतेरस मंगलवार 29 अक्टूबर को है.
धनतेरस के दिन खरीदारी शुभ मानी जाती है. लोग गहने से लेकर बर्तन तक की खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन शाम के समय देवी देवताओं की पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया जाता है. आचार्य चंद्र भानु कहते हैं कि "12 राशियों के जातक अगर विभिन्न तरह से माता लक्ष्मी, भगवान गणेश तथा कुबेर देव का ध्यान करते हुए पूजा पाठ करेंगे तो उनके जीवन में आर्थिक लाभ होगा और कई प्रकार की परेशानियां भी दूर होगी".धनतेरस पर राशि के अनुसार कैसे करनी चाहिए पूजा, आइये जानते हैं.
मेष राशि जातक धनतेरस की शाम को अपने घर के द्वार के पास तेल के 5 दीपक जलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और आर्थिक हालत मजबूत होगी.
वृष राशि जातक धनतेरस के दिन पीपल के 5 पत्ते लें और उन्हें पीले चंदन से रंग दे. इन पत्तों को बहते पानी या जलधारा में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से उनकी परेशानी खत्म होगी और घर में खुशियां आएंगी.
मिथुन राशि जातक इस दिन पांच फल लें और उन्हें लाल चंदन से रंग करे. फिर उन्हें लाल कपड़े में 5 सिक्कों के साथ अपने घर के किसी कोने में बांध दें. ऐसा करने से उनके घर में बरकत होगी और धन की कमी नहीं होगी.
कर्क राशि जातक इस दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के पास पंच मुखी दीपक जलाएं. ऐसा करने से उन्हें पैसे की कमी नहीं होगी और देवी-देवताओं की भी कृपा बरसेगी.
सिंह राशि ये जातक धनतेरस के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और उनकी सेवा करें. गौसेवा करने से उन्हें माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और उन्हें कभी धन की कमी नहीं सताएगी.
कन्या राशि कन्या राशि के जातक इस दिन माता लक्ष्मी को कमलगट्टे अर्पित करें. इस उपाय से उनकी पैसों की तंगी दूर होगी और व्यापार में भी तेजी आएगी.
तुला राशि तुला राशि के जातक इस दिन शाम के समय माता लक्ष्मी को नारियल और खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामना को जल्द पूरा करती हैं.
वृश्चिक राशि जातक धनतेरस के दिन श्मशान के कुएं से जल लेकर आएं और उसे किसी पीपल के पेड़ को अर्पित करें. ऐसा करने से उन्हें देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा और रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे.
धनु राशि धनु राशि के जातक इस दिन गुलर के 11 पत्ते लें और उन्हें मोली से बांधकर बरगद के पेड़ से बांध दे. इस उपाय से उन्हें माता लक्ष्मी को विशेष कृपा मिलेगी.
मकर राशि मकर राशि के जातक इस दिन रुई का दीपक 3 रास्तों वाली जगह पर जलाते हैं तो उनके परिवार को कभी बुरी नजर नहीं लगेगी और कारोबार में भी वृद्धि होगी.
कुंभ राशि कुंभ राशि के जातक धनतेरस के दिन अपने घर में माता का जागरण करवाएं. जागरण न हो सके तो अपने घर में भजन कीर्तन करें. ऐसा करने से उनके जीवन में माता लक्ष्मी का आगमन होगा और संकट से भी मुक्ति मिलेगी.
मीन राशि मीन राशि के जातक इस दिन अपने घर में केले के 2 पौधे लगाएं और उन्हें रोज पानी भी अर्पित करें. ऐसा करने से उनके घर में सदा खुशहाली और शांति निवास करेगी.
आचार्य चंद्र भानु के मुताबिक राशि अनुसार पूजन करने से जातकों पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी और उन्हें मनवांछित फल मिलेगा.