हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धनतेरस पर पूजा की ये 5 विधि जान लीजिए, धन-दौलत से भर जायेगा घर, ये है शुभ मुहूर्त

धनतेरस 29 अक्टूबर को है. ये दिन धन, दौलत और अच्छी सेहत के लिए विशेष होता है. इस दिन पूजा की खास विधि होती है.

DHANTERAS PUJA VIDHI
धनतेरस पर पूजा की ये 5 विधि जान लीजिए (सांकेतिक तस्वीर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2024, 9:54 PM IST

चंडीगढ़: हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार दीपावली बस आने वाली है. दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है. छोटी दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस पड़ता है. मान्यता है कि धनतेरस पर खरीदादारी और विशेष पूजा करने से घर में धन दौलत और संपन्नता आती है. लेकिन इस दिन पूजा की विशेष विधि का पालन करना जरूरी है.

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त-धनतेरस 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को मनाई जायेगी. इसकी पूजा का शुभ मूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 19 मिनट से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक है. इसी शुभू मुहूर्त के बीच भगवान गणेश, धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजन सामग्री में 5 तरह की वस्तुएं होनी चाहिए. पान, सुपारी, दूध, दही और घी. ये दिन अच्छे स्वास्थ्य और आरोग्य जीवन के लिए विशेष होता है.

धनतेरस पर ऐसे करें पूजा

  1. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें.
  2. शुभ मुहूर्त में धन्वंतरि भगवान, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा करें.
  3. पूजा के दौरान उनके आगे देसी घी का दिया जलाएं.
  4. घर के द्वार और अन्य जगहों पर भी दीपक जलाएं.
  5. धन्वंतरि भगवान, माता लक्ष्मी और कुबेर को पीली मिठाई चढाएं और आरती करें.

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त- पंडित श्रद्धानंद मिश्रा के मुताबिक इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को है. सुबह 10:31 से शुरू होगी और इसका समापन अगले दिन दोपहर 1:15 पर होगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:31 से शुरू होकर रात के 8:31 तक रहेगा. इस हिसाब से 29 अक्टूबर को 10:34 से लेकर रात तक खरीददारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, वरना रूठ जाएगी मां लक्ष्मी

ये भी पढ़ें:धनतेरस से पहले सोना हुआ 80 हजार पार, चांदी भी हो रही पहुंच से दूर, ग्राहकों पर असर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details