बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में शुद्ध सोने की बिक्री का दावा बलौदाबाजार के ज्वैलरी दुकानदार करते हैं. धनतेरस पर बलौदाबाजार में सोने और चांदी की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है. यहां शुद्ध सोने की गुणवत्ता को लेकर लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करने आते हैं. दुकानदारों का दावा है कि यहां मिलने वाले सोने की गुणवत्ता इतनी उच्च मानी जाती है कि अन्य जिलों के लोग भी यहां से सोने की खरीदारी करने आते हैं.
यहां की ज्वैलरी और सोने के आभूषण फेमस: बलौदाबाजार के आभूषण विक्रेताओं का दावा है कि वह सोने की शुद्धता और प्रमाणिकता के लिए जाने जाते हैं. जो इसे सोने की खरीदारी के लिए सबसे विश्वसनीय स्थान बनाता है. इसी को मद्देनज़र बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां के सदर रोड पर सोने चांदी की दुकानें हैं. यहां लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे हैं. लिहाजा बलौदाबाजार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा सख्त कर दी है.
सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम: बलौदाबाजार के ज्वैलरी मार्केट में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सशस्त्र पुलिस बल की टीम पुलिस पेट्रोलिंग में लगी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया है और कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं की गई है. पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. एंट्री में बैरिकेटिंग की गई है. चारों तरफ पुलिस गश्त लगी हुई है. पुलिस की टीम 12, 12 घंटे की शिफ्ट कर रही है.