धनबादःप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का सनसनीखेज खुलासा धनबाद पुलिस ने किया है. पति का शव मिलने के बाद पत्नी थाना में दहाड़ मार कर रोती रही, लेकिन अंततः पत्नी ही पति की कातिल निकली. प्रेमी को पाने के लिए उसने अपने पति की हत्या की सुपारी दी थी. पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी.
दरअसल, 23 जनवरी 2024 को महुदा थाना क्षेत्र की कांड्रा पंचायत के दास टोला स्थित खेत में एक शव मिला था.शव की पहचान मोहन नापित के रूप में की गई थी. शव मिलने के बाद मोहन नापित की पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पति की मौत बात पत्नी दहाड़ मारते हुए थाना पहुंची थी. उसे देखकर हर कोई हतप्रभ था, लेकिन पुलिस ने जो खुलासा किया है उससे पति-पत्नी का रिश्ता तार-तार कर रख दिया है.
प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिशःपुलिस के मुताबिक नागदा की रहने वाली ममता देवी ने प्रेमी देव प्रमाणिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी. पुलिस को शुरुआती जांच में मोहन नापित के अंतिम कॉल डिटेल में देव प्रमाणिक का कॉल पाया गया. जिसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी. देव प्रमाणिक ने पुलिस के सामने कई राज उगले. जिसमें उसने मोहन नापित के हत्या की कहानी बताई.
तीन आरोपियों की पुरुलिया से हुई गिरफ्तारीःदेव की निशानदेही पर धनबाद पुलिस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया गई थी. पुरुलिया से धनबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें निखिल मांझी, सुमंतो प्रमाणिक, विष्णु प्रमाणिक शामिल हैं. जिस धारदार हथियार से मोहन नापित की हत्या की गई थी उस हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इन तीनों के साथ ही पत्नी ममता देवी और प्रेमी देव प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.