झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद ढुल्लू महतो ने कहा- सबसे भ्रष्ट नेता हैं सरयू राय, जल्द जाएंगे जेल - MP Dhullu Mahato

MP Dhullu Mahato on Saryu rai. जमशेदपुर में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने विधायक सरयू राय पर जमकर हमला बोला है. सांसद ढुल्लू महतो ने सरयू राय पर कई आरोप लगाए हैं और कहा है कि अब वे जेल जाएंगे.

MP Dhullu Mahato on Saryu rai
सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 10:06 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आलम ऐसा है कि एक ही गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता भी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

दरअसल, सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर आए धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर जमकर हमला बोला. सरयू राय फिलहाल जदयू पार्टी के नेता है, जो एनडीए में भाजपा का सहयोगी दल है.

सांसद ढुल्लू महतो का बयान (ईटीवी भारत)

'सरयू राय सबसे भ्रष्ट राजनेता'

ढुल्लू महतो ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर कई आरोप लगाए और कहा कि सरयू राय सबसे भ्रष्ट राजनेता हैं और वे जल्द ही जेल जाएंगे. ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय जैसे व्यक्ति का जनप्रतिनिधि होना समाज के लिए कलंक है. विधायक सरयू राय हमेशा यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे एक साफ-सुथरे व्यक्ति हैं, जबकि हकीकत इसके ठीक उलट है. पूरे झारखंड प्रदेश में उनसे ज्यादा भ्रष्ट कोई नेता नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरयू राय अपराधियों को संरक्षण देते हैं, वे कभी भी किसी अपराधी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते. उनमें जातिगत भेदभाव दिखता है. सरयू राय को ओबीसी समुदाय पसंद नहीं है और इसीलिए वे इस समुदाय के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.

'सरयू राय के काले कारनामों का है पूरा सबूत'

सरयू राय के भाजपा के सहयोगी दल जदयू से चुनाव लड़ने के सवाल पर धनबाद सांसद ने कहा कि सरयू राय कभी भी भाजपा के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, अन्य सहयोगी दलों को भी उनकी असलियत पहचाननी होगी. विधायक सरयू राय के काले कारनामों का पूरा सबूत उनके पास है और वे परत दर परत उसे उजागर करेंगे.

यह भी पढ़ें:

हेमंत सरकार पर बरसे सांसद ढुल्लू महतो, कहा-चुनाव के बाद बीजेपी की बनेगी सरकार, बाबूलाल बनेंगे सीएम! - Dhulu Mahato

सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा! कहा- लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव - BJP MP DHULLU MAHTO

ढुल्लू महतो का हेमंत सोरेन पर हमला, बोले- सीएम को आम इंसान और बांग्लादेशी घुसपैठियों में फर्क नहीं पता - Jharkhand assembly Election

Last Updated : Sep 30, 2024, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details