धनबादः सांसद ढुल्लू महतो ने आज सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा संसद में किए गए व्यवहार की निंदा की. गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे विरोध पर जमकर हमला बोला. यही नहीं निरसा के गोपीनाथडीह में माले और भाजपा समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत को लेकर विधायक अरूप चटर्जी पर जमकर बरसे.
ढुल्लू महतो ने कहा कि राहुल गांधी मुझे खुद धकेल कर आगे बढ़े हैं. राहुल गांधी के व्यवहार की मैं घर निंदा करता हूं. भारतीय जनता पार्टी की शुरू से विचारधारा गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित और आदिवासियों के साथ रही है. सम्मानपूर्वक हमने हर कार्य को करने का काम किया. आज कांग्रेस के द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह कभी भी नहीं होने वाला है. झूठ की बुनियाद पर इन लोगों ने चुनाव लड़ा है. इसका जवाब आने वाले समय में जरूर मिलेगा. चुनाव में गलत तरीके से उनके द्वारा वोट लिया गया.
पिछले दिनों निरसा के गोपीनाथडीह में माले और भाजपा समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत पर सांसद विधायक अरूप चटर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बंगाल में जो स्थिति है, वह यहां बनाना चाह रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद निरसा में गोली और बम चलने लगा. इसकी जांच होनी चाहिए. पुलिस केस कभी एकतरफा नहीं होता है. गांव वालों पर एक तरफा केस किया गया है.
उन्होंने कहा कि गोपीनाथडीह में एक भी आदमी इसके साथ नहीं है. गुंडों को लाकर दो से तीन कोलियरी का काम बंद कर रखा है. मुकदमा इनके खिलाफ होना चाहिए. वह बंगलादेश बनाना चाह रहे हैं, वैसा यहां नहीं होने देंगे. बोरिया बिस्तर लेकर विधायक को यहां से भागना पड़ेगा. गुंडागर्दी नहीं छोड़ा तक भागना होगा.