झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक अरूप चटर्जी पर बरसे सांसद ढुल्लू महतो, कहा- निरसा को नहीं बनने देंगे बंगलादेश, बोरिया बिस्तर समेटकर भागना पड़ेगा - DHANBAD MP DHULLU MAHATO

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने विधायक अरूप चटर्जी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि निरसा को बंगलादेश नहीं बनने देंगे.

Dhanbad MP Dhullu Mahato targeted MLA Arup Chatterjee
मीडिया से बात करते सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 7:47 PM IST

धनबादः सांसद ढुल्लू महतो ने आज सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा संसद में किए गए व्यवहार की निंदा की. गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे विरोध पर जमकर हमला बोला. यही नहीं निरसा के गोपीनाथडीह में माले और भाजपा समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत को लेकर विधायक अरूप चटर्जी पर जमकर बरसे.

ढुल्लू महतो ने कहा कि राहुल गांधी मुझे खुद धकेल कर आगे बढ़े हैं. राहुल गांधी के व्यवहार की मैं घर निंदा करता हूं. भारतीय जनता पार्टी की शुरू से विचारधारा गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित और आदिवासियों के साथ रही है. सम्मानपूर्वक हमने हर कार्य को करने का काम किया. आज कांग्रेस के द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह कभी भी नहीं होने वाला है. झूठ की बुनियाद पर इन लोगों ने चुनाव लड़ा है. इसका जवाब आने वाले समय में जरूर मिलेगा. चुनाव में गलत तरीके से उनके द्वारा वोट लिया गया.

मीडिया से बात करते सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

पिछले दिनों निरसा के गोपीनाथडीह में माले और भाजपा समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत पर सांसद विधायक अरूप चटर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बंगाल में जो स्थिति है, वह यहां बनाना चाह रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद निरसा में गोली और बम चलने लगा. इसकी जांच होनी चाहिए. पुलिस केस कभी एकतरफा नहीं होता है. गांव वालों पर एक तरफा केस किया गया है.

उन्होंने कहा कि गोपीनाथडीह में एक भी आदमी इसके साथ नहीं है. गुंडों को लाकर दो से तीन कोलियरी का काम बंद कर रखा है. मुकदमा इनके खिलाफ होना चाहिए. वह बंगलादेश बनाना चाह रहे हैं, वैसा यहां नहीं होने देंगे. बोरिया बिस्तर लेकर विधायक को यहां से भागना पड़ेगा. गुंडागर्दी नहीं छोड़ा तक भागना होगा.

ढुल्लू महतो ने कहा कि विधायक अरूप चटर्जी के पिता के समय से कितने फैक्ट्री और प्लांट बंद हो गए हैं. अरूप चटर्जी पुलिस को मोहरा बनाकर काम कर रहे हैं. दो-दो बार गांव के लोगों ने मारकर भगाया है. जब सरकार बनी तो मोहरा बनाकर वहां काम कर रहे हैं. पुलिस को कोई लाल पार्टी नौकरी नहीं दिया है. पुलिस ने अपनी काबिलियत पर नौकरी ली है. पुलिस को चाहिए कि निष्पक्ष होकर अपना काम करें.

उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो मीडिया के सामने वह भी बैठे और मैं भी बैठता हूं. तीन-तीन जगह कोलियरी को बंद कर रखा है. अभी तक मुकदमा नहीं हुआ है. राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान हो रहा है. वहीं बंगाली समुदाय द्वारा विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि बंगाली समुदाय किसके साथ है आने वाले दिन में पता चलेगा.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में माले और भाजपा समर्थकों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी और मारपीट

धनबाद के गोपीनाथपुर कोलियरी झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज, हिरासत में दो आरोपी

Last Updated : Dec 23, 2024, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details