झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की कवायद में धनबाद जिला प्रशासन, सबसे ज्यादा वोटर लेकिन पिछले चुनाव में हुआ था सबसे कम मतदान - campaign to increase voting

campaign to increase voting percentage. धनबाद में जोर-शोर से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि वो जरूर वोट डालें.

Dhanbad district administration running campaign to increase voting percentage
Dhanbad district administration running campaign to increase voting percentage

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 10:13 AM IST

धनबाद जिला प्रशासन की वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की कवायद

धनबादः लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों को घोषणा भी कर रहे हैं. राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों में से धनबाद लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. खूंटी लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्या सबसे कम है. धनबाद में 22.54 लाख मतदाता हैं. जबकि खूंटी में मतदाताओं की संख्या करीब 13.12 लाख है.

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो धनबाद में काफी कम मतदान हुआ था. राज्य भर में धनबाद में सबसे कम 60.45 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि दुमका में सबसे अधिक 73.43 फीसदी मतदान हुआ था. धनबाद में हुए सबसे कम मतदान चिंता का विषय बना हुआ है. जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत अधिकारी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से सजग दिख रहे हैं. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जा रहा है.

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से धनबाद जिला प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देश पर जागरुकता अभियान चला रही है. समाहरणालय परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी पॉइंट शूट अभियान की शुरुआत की गई है. समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर जागरुकता अभियान में बोकारो डीआईजी सुरेंद्र झा, डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन ने हस्ताक्षर कर मतदाताओ को जागरूक किया. साथ ही सेल्फी पॉइंट में फोटो शूट में शामिल होकर संदेश दिया. वहीं अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने भी हस्ताक्षर व सेल्फी पॉइंट में फोटो शूट किया.

वहीं डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी पॉइंट की शुरुआत की गई है. मतदान प्रतिशत बढ़ाना, मतदान के दिन लोग अपने वोट के महत्व को समझते जानते हुए अपना वोट दे. खास कर युवाओं को मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरुक करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छठे चरण में धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details