श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत 3 से 8 मार्च तक श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे. छह दिवसीय भ्रमण के दौरान धन सिंह रावत अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण विकासखण्ड में 150 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह श्रीकोट में सीडीएस. विपिन सिंह रावत स्टेडियम में आठ लेन के एथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण कार्य का भी भूमि-पूजन करेंगे. साथ ही धन सिंह रावत विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित ‘युवा चौपाल’ कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे.
सूबे के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के छह दिवसीय दौरे पर रहेंगे. धन सिंह रावत ने बताया विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह खिर्सू, पाबौ तथा थलीसैंण विकासखण्ड के विभिन्न पंचायतों एवं नगर निकायों में करीब 150 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया वह अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण की शुरुआत रविवार को श्रीनगर से करेंगे. सबसे पहले वे श्रीकोट-गंगानाली स्थित सीडीएस विपिन सिंह रावत स्टेडियम में 8 लेन एथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक निर्माण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे. इसके साथ ही नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नम्बर 01, 02 तथा तीन में सीसी मार्ग व इंटरलॉक टाइल, रेलिंग व भूमिगत नाली का लोर्कापण करेंगे.
इसके बाद श्रीकोट व्यापार सभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करेंगे. सोमवार को वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नवीन भवन में पठन-पाठन का शुभारम्भ व गंगा संस्कृति केन्द्र का भूमि-पूजन करेंगे. इसी क्रम में श्रीनगर से खिर्सू-मैलसैण-चौपड़ा-भूखाल-पैठाणी मार्ग पर जीएमओयू की बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे. इसी प्रकार खिर्सू में महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास व जीआईसी मरखोला के भवन का सौन्दर्यीकरण व मरम्मत कार्यों तथा एएनएनटीसी खिर्सू के महिला छात्रावास के फर्श पर टाइलिंग कार्य का शिलान्यास करेंगे.