धमतरी : जिले में बिजली की कटौती, बिजली बिल में वृद्धि और प्रस्तावित स्मार्ट मीटर का मुद्दा गरमा गया है. मंगलवार को युवा कांग्रेस ने इन तीनों विषयों को लेकर युवा कांग्रेस ने आज बिजली मुख्यालय अर्जुनी का घेराव किया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. युवा कांग्रेस ने महामहिम के नाम बिजली अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है.
बिजली बिल में बढ़ोत्तरी का विरोध : युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगबीर ने कहा, "प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गरीब, मजदूर और आम जनता के घरों में अंधेरा कर मित्रों के घरों में उजाला करने में व्यस्थ हैं. पहले ही लोग मंगाई से परेशान हैं. उन्हें राहत देने के बजाय बिजली बिल में 8.35 प्रतिशत यानी के 20 पैसे प्रति यूनिट के दर से वृद्धि कर दी है. आगे स्मार्ट मीटर की योजना लागू कर गरीब और आमजनों की कमर तोड़ने पर उतारू है. जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध और निंदा करती है."