छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में बिजली बिल बढ़ाने को लेकर फूटा गुस्सा, बिजली ऑफिस का किया घेराव - Dhamtari Protest - DHAMTARI PROTEST

धमतरी जिले में युवा कांग्रेस ने बिजली की अघोषित कटौती को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अर्जुनी में प्रस्तावित स्मार्ट मीटर और बिजली बिल बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने बिजली मुख्यालय अर्जुनी का घेराव किया.

PROTEST AGAINST ELECTRICITY BILLS INCREASE
बिजली बिल बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 6:13 PM IST

अर्जुनी में बिजली बिल बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी : जिले में बिजली की कटौती, बिजली बिल में वृद्धि और प्रस्तावित स्मार्ट मीटर का मुद्दा गरमा गया है. मंगलवार को युवा कांग्रेस ने इन तीनों विषयों को लेकर युवा कांग्रेस ने आज बिजली मुख्यालय अर्जुनी का घेराव किया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. युवा कांग्रेस ने महामहिम के नाम बिजली अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है.

बिजली बिल में बढ़ोत्तरी का विरोध : युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगबीर ने कहा, "प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गरीब, मजदूर और आम जनता के घरों में अंधेरा कर मित्रों के घरों में उजाला करने में व्यस्थ हैं. पहले ही लोग मंगाई से परेशान हैं. उन्हें राहत देने के बजाय बिजली बिल में 8.35 प्रतिशत यानी के 20 पैसे प्रति यूनिट के दर से वृद्धि कर दी है. आगे स्मार्ट मीटर की योजना लागू कर गरीब और आमजनों की कमर तोड़ने पर उतारू है. जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध और निंदा करती है."

"जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तब से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. रात हो या दिन बिजली कटौती बेतहाशा बढ़ गई है. लगातार कटौती से प्रदेश की आम जनता परेशान है. बिजली बिल बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है." - ओंकार साहू, विधायक, धमतरी

अर्जुनी में बिजली मुख्यालय का किया घेराव : युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगबीर के नेतृत्व में आज बिजली मुख्यालय अर्जुनी में घेराव किया गया. इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. साथ ही पुराने बिजली बिल फाड़कर बिजली दर बढ़ाने का विरोध किया.

बिजली पर कांग्रेस का सड़क पर सियासी बवाल, आधा बिजली बिल से होगा आपको पूरा फायदा - Congress protests against power cut
छत्तीसगढ़ में बंद हुए स्टील प्लांट, बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध - CHHATTISGARH STEEL PLANTS
बिजली के बढ़े दामों ने दिया कारखानों को जोर का झटका, आज आधी रात से बंद होंगी कई कंपनियां, कांग्रेस ने खोला मोर्चा - increased electricity prices

ABOUT THE AUTHOR

...view details