धमतरी: पुलिस अब गुंडे बदमाशों के खिलाफ फुल एक्शन में नजर आने लगी है. दरअसल बीते कुछ महीनों से शहर के बदमाश सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए ये बदमाश लोगों में दहशत फैला रहे हैं. पुलिस और आम जनता के लिए सिरदर्द बन चुके इन बदमाशों को अब सबक सिखाया जा रहा है. पुलिस सोशल मीडिया के जरिए ऐसे बदमाशों को ट्रैक कर रही है. बदमाशों की धरपकड़ के साथ साथ इन बदमाशों का जुलूस भी निकाला जा रहा है.
गुंडे बोले चाकू रखना पाप है: सोशल मीडिया पर चाकू और हथियारों के साथ रील बनाकर पोस्ट करने वाले बदमाशों की शामत आनी शुरु हो चुकी है. पुलिस अब उनकी प्रोफाइल निकालकर उनके घरों पर दस्तक दे रही है. जो भी बदमाश पकड़े जा रहे हैं उनकी जमकर खातिरदारी की जा रही है. बदमाशों की जनता के बीच परेड कराई जा रही है. बदमाश हाथ जोड़कर लोगों से कह रहे हैं चाकू रखना पाप है, दरअसल काफी लंबे वक्त से ये बदमाश शहर में आम लोगों के बीच दहशत फैला रहे हैं. पुलिस ने अब उनको सबक सिखाने की ठान ली है.