धमतरी: निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर पुलिस एक्शन मोड में नजर आने लगी है. शुक्रवार को पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को जिलाबदर कर दिया. अबतक कुल दस बदमाशों को पुलिस जिलाबदर कर चुकी है. कलेक्टर और एसपी ने सभी पुलिस थानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए. जिन तीन बदमाशों को आज जिलाबदर किया गया उनपर कई गंभीर आरोप और केस थानों में दर्ज हैं. सभी को एक साल के लिए जिलाबदर किया गया है.
पंचायत चुनाव से पहले जिलाबदर: निकाय और पंचायत चुनाव आने वाले वक्त में सही तरीके से संपन्न हो इसकी तैयारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मजिस्ट्रेट के समक्ष साल 2024 में अब तक कुल 15 आदतन अपराधियों के विरुद्ध रासुका के तहत प्रकरण प्रस्तुत किया गया है. जिसमें से 10 बदमाशों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जा चुकी है.