छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी पुलिस ने तीन बदमाशों को किया जिलाबदर, अबतक दस बदमाशों पर गिर चुकी है गाज - POLICE JILLABADAR THREE CRIMINALS

निकाय और पंचायत चुनाव से पहले धमतरी जिला प्रशासन का एक्शन बदमाशों के खिलाफ शुरु हो चुका है.

police jillabadar three criminals
अबतक दस बदमाशों पर गिर चुकी है गाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 7 hours ago

धमतरी: निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर पुलिस एक्शन मोड में नजर आने लगी है. शुक्रवार को पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को जिलाबदर कर दिया. अबतक कुल दस बदमाशों को पुलिस जिलाबदर कर चुकी है. कलेक्टर और एसपी ने सभी पुलिस थानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए. जिन तीन बदमाशों को आज जिलाबदर किया गया उनपर कई गंभीर आरोप और केस थानों में दर्ज हैं. सभी को एक साल के लिए जिलाबदर किया गया है.

पंचायत चुनाव से पहले जिलाबदर: निकाय और पंचायत चुनाव आने वाले वक्त में सही तरीके से संपन्न हो इसकी तैयारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मजिस्ट्रेट के समक्ष साल 2024 में अब तक कुल 15 आदतन अपराधियों के विरुद्ध रासुका के तहत प्रकरण प्रस्तुत किया गया है. जिसमें से 10 बदमाशों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जा चुकी है.

अबतक दस बदमाशों पर गिर चुकी है गाज (ETV Bharat)

आज तीन बदमाशों को जिलाबदर किया गया है. अबतक कुल 10 बदमाशों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की बाधा नहीं हो इसके लिए कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है.- मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी

तीन बदमाशों को किया गया जिले से बाहर: पुलिस के मुताबिक आज तीन बदमाश जिनमें वेदप्रकाश उपाध्याय, पिता शंकर लाल उपाध्याय, हितेश नेताम और मुकेश सोनकर को जिलाबदर किया गया. कानून के मुताबिक आगामी एक वर्ष के लिए जिला धमतरी और समीपस्थ जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव की राजस्व सीमाओं से बाहर रहना होगा.

मुंगेली कलेक्टर ने शातिर बदमाश को किया जिलाबदर, नगरीय निकाय, पंचायत चुनावों से पहले बड़ा एक्शन
Kanker News: जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर के पास मिली इतनी नशीली दवाएं
कवर्धा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details