सस्ता सीमेंट छड़ दिलाने का दिया झांसा, 14 जगहों पर की लाखों की चोरी, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा - Dhamtari thief Arrested - DHAMTARI THIEF ARRESTED
धमतरी पुलिस ने सस्ते दामों पर सीमेंट और छड़ दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बालोद, दुर्ग और धमतरी में करीब 14 अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
धमतरी : पुलिस ने ठगी और चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को धर दबोचा है. वह कम कीमत में छड़ और सीमेंट बेचने के बहाने लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. मकान में घुसकर महंगे जेवर और नगदी रकम पर हाथ साफ कर फरार हो जाता था. धमतरी पुलिस और साइबर की टीम की संयुक्त कार्रवाई में शातिर चोरी गिरफ्तार किया गया है.
जांच पड़ताल में मिला चोर का सुराग : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 सितंबर को कुरूद अंतर्गत बिरेझर थाना क्षेत्र के ग्राम हथबंद में अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर लिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी. जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक में देखा गया. वह अपने चेहरे पे स्कॉर्फ लगाया हुआ दिखा.
14 जगहों पर वारदात को दे चुका है अंजाम : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही की पता तलाशी करते हुए पुलिस टीम रायपुर के माना पहुंची. जहां संदेही आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचु को पकड़कर पुछताछ किया गया. कड़ाई से पुछताछ करने पर पंचु ने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने बताया कि धमतरी, बालोद और दुर्ग में छड़ व सीमेंट बेचने के बहाने वह चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. साल 2023 से 2024 तक उसने 14 अलग-अलग जगहों पर चोरी किया था.
"रायपुर के माना बस्ती में रहने वाले आरोपी पंचराम निषाद को गिरफ्तार किया गया है. इसने 14 जगहों पर चोरी और धोखाधड़ी किया है. आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम और घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 9 लाख 21 हजार है." - रागिनी मिश्रा, एसडीओपी, कुरूद
शातिर चोर को न्यायिक रिमांड पर भेजा : बिरेझर थाना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 380, 451, 454, 420 भादवि और 305 (ए), 318, 331(1), 331 (3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.