धमतरी:धमतरी में 6 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए 160 मतदान केंद्र बनाए गए है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई है. लेकिन कई जगह मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब की शिकायत आ रही है. रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड, विंध्यवासिनी वार्ड में ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है. जिसके चलते मतदान रुका हुआ है. लंबी लाइन में लगे वोटर्स परेशान हो रहे हैं. कुछ मतदाता वापस अपने घर जा रहे हैं.
महापौर के लिए 8 प्रत्याशी रेस में: धमतरी नगर निगम चुनाव के लिए 116 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के लिए 8 प्रत्याशी रेस में हैं. महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रेस से बाहर है. मतदान के लिए लगभग 800 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. धमतरी नगर निगम के 40 वार्डो में 83 मतदान केंद्र बनाए गए है.