धमतरी:इन दिनों पूरा देश राममय हो गया है. हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था को प्रकट कर रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शख्स ने चॉक और पैंसिल पर भगवान राम की आकृति उकेरी है. दरअसल धमतरी के प्रसिद्ध माइक्रो आर्टिस्ट भानु प्रताप कुंजाम ने पेंसिल की नोंक पर भगवान श्रीराम की आकृति बनाई है. इसमें बेहद बारिकी से कलाकारी की गई है. इसे देख हर कोई हैरान है. धमतरी के इस कलाकार ने अपनी कृति रामलला को समर्पित की है. बता दें कि भानु प्रताप धमतरी के नगरी ब्लॉक के मुकुंदपुर के रहने वाले है. वो अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे हैं. उनको कई बार पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
पहले भी बना चुके हैं पैंसिल पर आकृति:दरअसल धमतरी के वनांचल क्षेत्र के रहने वाले माइक्रो आर्टिस्ट ने कलाकृति के माध्यम से भगवान श्रीराम की आकृति बनाई है. पेंसिल की नोंक पर महज 7 मिलीमीटर प्रतिमा के माध्यम से उन्होंने श्री राम की प्रतिमा बनाई है. माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम धमतरी जिले के वनांचल इलाका नगरी ब्लॉक में पड़ने वाले मुकुन्दपुर गांव का रहने वाले हैं. भानुप्रताप बताते हैं कि, "वह पेंसिल और चॉक पर सैकड़ों कलाकृति बना चुके है. इसके लिए उन्हें गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिल चुका है. छोटे से गांव में रहने वाले भानुप्रताप कुंजाम व्यक्ति विशेष और समसामयिक घटनाओं पर पेंसिल और चॉक की नोक पर कलाकारी करते है.