छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में वन विभाग का एक्शन, ग्रामीण के घर से बरामद हुआ इमारती लकड़ी की जखीरा - DHAMTARI FOREST DEPARTMENT RAID

वन विभाग की टीम ने बिरगुड़ी रेंज के गढ़ियापारा में रेड कर बड़ी बरामदगी दर्ज की है.

DHAMTARI FOREST DEPARTMENT RAID
बरामद हुआ इमारती लकड़ी की जखीरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 15 hours ago

धमतरी: वन विभाग की टीम ने ग्रामीण के घर से बड़ी मात्रा में सागौन की कीमती लकड़ी बरामद की है. वन विभाग के मुताबिक बरामद की गई लकड़ी करीब 2 घन मीटर है. इतनी बड़ी मात्रा में चिरान लकड़ी के बरामद होने पर डीएफओ ने खुशी जाहिर की है. गांव में वन विभाग के उड़न दस्ते की टीम के आने की खबर से हड़कंप मच गया. लंबे वक्त से इलाके में कीमती लकड़ियों की तस्करी की शिकायत वन विभाग को मिल रही थी.

मुखबिरों के जरिए हमें खबर मिली थी कि ग्रामीण के घर में कीमती सागौन की लकड़ी छिपाकर रखी गई है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेड के दौरान घर के भीतर से उड़न दस्ते को भारी मात्रा में कीमती लकड़ी मिली. - कृष्णा जाधव, डीएफओ, धमतरी

भीतररास में अवैध लकड़ी का जखीरा बरामद: वन विभाग के मुताबिक भीतररास ग्राम पंचायत के गढ़ियापारा गांव में उड़न दस्ते की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोप है कि ग्रामीण चंद्रभान देव ने अपने घर के भीतर लकड़ी को छिपाकर रखा था. बरामद की गई लकड़ियों में सागौन, बीजा, साल जैसी कीमती इमारती लकड़ियां शामिल हैं. ग्रामीण के घर से कटर मसीन और लकड़ी काटने का सामान भी मिली है.

धमतरी में वन विभाग का एक्शन (ETV Bharat)

हम लगातार लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं. कई पेड़ों की लकडियां बरामद हुई है. - चंद्रपाल कश्यप, डिप्टी रेंजर

आरोपी है कारपेंटर: वन विभाग की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी कारपेंटर का काम करता है. आरोपी का कहना है कि वो लकड़ी का काम करता है उसे दूसरे लोगों ने फर्नीचर बनाने के लिए लकड़ी दी है.

रामानुजगंज में लग्जरी गाड़ी से लकड़ी की तस्करी
बलरामपुर में वन माफिया के हौसले बुलंद, रातों रात दो दर्जन से ज्यादा पेड़ की हुई कटाई - Wood smugglers In Balrampur
जशपुर में लकड़ी तस्करों की दादागिरी, जंगल में घुसकर वन कर्मचारियों से की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details