धमतरी: वन विभाग की टीम ने ग्रामीण के घर से बड़ी मात्रा में सागौन की कीमती लकड़ी बरामद की है. वन विभाग के मुताबिक बरामद की गई लकड़ी करीब 2 घन मीटर है. इतनी बड़ी मात्रा में चिरान लकड़ी के बरामद होने पर डीएफओ ने खुशी जाहिर की है. गांव में वन विभाग के उड़न दस्ते की टीम के आने की खबर से हड़कंप मच गया. लंबे वक्त से इलाके में कीमती लकड़ियों की तस्करी की शिकायत वन विभाग को मिल रही थी.
मुखबिरों के जरिए हमें खबर मिली थी कि ग्रामीण के घर में कीमती सागौन की लकड़ी छिपाकर रखी गई है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेड के दौरान घर के भीतर से उड़न दस्ते को भारी मात्रा में कीमती लकड़ी मिली. - कृष्णा जाधव, डीएफओ, धमतरी
भीतररास में अवैध लकड़ी का जखीरा बरामद: वन विभाग के मुताबिक भीतररास ग्राम पंचायत के गढ़ियापारा गांव में उड़न दस्ते की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोप है कि ग्रामीण चंद्रभान देव ने अपने घर के भीतर लकड़ी को छिपाकर रखा था. बरामद की गई लकड़ियों में सागौन, बीजा, साल जैसी कीमती इमारती लकड़ियां शामिल हैं. ग्रामीण के घर से कटर मसीन और लकड़ी काटने का सामान भी मिली है.
धमतरी में वन विभाग का एक्शन (ETV Bharat)
हम लगातार लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं. कई पेड़ों की लकडियां बरामद हुई है. - चंद्रपाल कश्यप, डिप्टी रेंजर
आरोपी है कारपेंटर: वन विभाग की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी कारपेंटर का काम करता है. आरोपी का कहना है कि वो लकड़ी का काम करता है उसे दूसरे लोगों ने फर्नीचर बनाने के लिए लकड़ी दी है.