धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बिजली पोल का विवाद कितना बढ़ा की बात बलवा तक पहुंच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सरपंच समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र के अवरी गांव का है.
बिजली खंबा हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद: कुरूद के पास अंवरी गांव के सरपंच और उसके भाइयों की दबंगई सामने आई है. जानकारी के अनुसार, कुरूद विधानसभा के बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अंवरी में बिजली खंबे को हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने बलवे का रूप ले लिया. सरपंच और उसके भाइयों पर पडोसी भुनेश्वर साहू और उसके परिजनों को पीटने का आरोप है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सरपंच पुनेश्वर अपने भाइयों के साथ कुछ लोगों की डंडे और हाथ से पिटाई करता हुआ दिखाई भी दे रहा है.