धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर स्ट्रॉन्ग रूम में तैनात एक आरक्षक ने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली है. रुद्री थाना क्षेत्र के कम्पोजिट बिल्डिंग के बाजू में जिला निर्वाचन का स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां यह घटना घटी है.
स्ट्रॉन्ग रूम में तैनात आरक्षक ने की आत्महत्या: धमतरी जिला प्रशासन में उस समय खलबली मच गई, जब स्ट्रांग रूम में तैनात एक आरक्षक ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. आरक्षक की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई. मृतक आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ था. जिसे 19 जनवरी से ही स्ट्रांग रूम में गार्ड के रूप में तैनात किया गया था. मृतक आरक्षक का नाम सालिक राम पात्रे है.
ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने की आत्महत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं: घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन के कर्मचारी मौके पर इकट्ठा हो गए. लेकिन संवेदनशील मामला होने के कारण काफी देर तक लोगों को घटनास्थल पर जाने से रोका गया. धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी खुद मौके पर पहुंची. धमतरी पुलिस और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने मौके की बारीकी से जांच की. इसके बाद मृतक आरक्षक के परिवार को भी सूचना दी गई. फिलहाल जांच जारी है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
डीएसपी मीना साहू ने बताया कि सालिक राम पात्रे कबीरधाम का रहने वाला है. उसने गोली मारकर सुसाइड की है. घरवालों को सूचना दी गई है. पंचनामा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद ही कारण पता चल पाएगा.
धमतरी आरक्षक ने चलाई गोली (ETV Bharat Chhattisgarh)
सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी (ETV Bharat Chhattisgarh)