छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्लीनर ने ड्राइवर बनकर चलाई गाड़ी, राइसमिल में घुसाई हाइवा, 1 की मौत - Dhamtari Accident - DHAMTARI ACCIDENT

Dhamtari Accident Dhamtari NEWS धमतरी में एक हाइवा के ड्राइवर को क्लीनर के हाथों में गाड़ी की स्टीयरिंग थमाना भारी पड़ गया. क्लीनर के हाथों गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसने गाड़ी एक राइसमिल में घुसा दी. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. क्लीनर को चोट लगी है.

DHAMTARI ACCIDENT
धमतरी एक्सीडेंट (ETV Bharat CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 11:15 AM IST

Updated : May 14, 2024, 11:33 AM IST

धमतरी: गिट्टी से भरी हाइवा अनियंत्रित होकर राइसमिल में जा घुसी. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह हादसा अर्जुनी थाना इलाके के देमार में हुआ.

हाइवा राइसमिल में घुसी:मंगलवार सुबह की घटना है. गिट्टी से लदी हाइवा अनियंत्रित होकर अर्जुनी थाना क्षेत्र में आने वाले देमार के एक राइसमिल मे जा घुसी. राइसमिल की दीवार तोड़ते हुए हाइवा अंदर घुस गई और दीवार से टकरा गई जिससे हाइवा का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि क्लीनर घायल है.

देमार के राइसमिल में अनियंत्रित होकर हाइवा घुस गई है. एक व्यक्ति की मौत हुई है एक घायल है. घायल को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया है. विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.-राजेश मरई, अर्जुनी थाना प्रभारी

क्लीनर के गाड़ी चलाने से हादसा, ड्राइवर की मौत: गाड़ी क्लीनर चला रहा था. बगल वाली सीट में ड्राइवर बैठा हुआ था. क्लीनर के गाड़ी चलाने के दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर राइसमिल में जा घुसी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइवा में फंसे घायल और मृतक को निकाला गया. इस दौरान दो क्रेन और ट्रक की मदद ली गई.

धमतरी बाईपास पर भीषण हादसा, भिलाई के बैंक मैनेजर की मौत, 5 लोग घायल - Accident in Dhamtari
आग और धुंआ उगल रही है कोल नगरी, कभी भी हो सकता है हादसा, खतरे में इंसानों की जान - Fire in coal mines
बिलासपुर का रतनपुर बना एक्सीडेंट प्वाइंट, 15 दिनों में 6 हादसों ने उड़ाए लोगों के होश - car catches fire on Bilaspur
Last Updated : May 14, 2024, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details