देहरादून: उत्तराखंड के सतत विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं को राज्य सरकार नीति आयोग के सामने रखने जा रहा है. दरअसल नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी का पहला आधिकारिक दौरा उत्तराखंड के लिए तय हुआ है, जिसके लिए राज्य सरकार तैयारी में जुटी हुई है. इस दौरान राज्य सरकार प्रदेश की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी आवश्यकताओं को आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के सामने रखेगी.
17 से 19 अक्टूबर के बीच उत्तराखंड आएंगे सुमन बेरी:बता दें कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी का 17 से 19 अक्टूबर के बीच उत्तराखंड में दौरा प्रस्तावित है. अपने इस कार्यक्रम के दौरान आयोग की टीम देहरादून और हरिद्वार का भ्रमण करेगी. इस दौरान नीति आयोग की टीम भी राज्य के सामने केंद्र की अपेक्षाओं और कार्यक्रमों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत करेगी.
उत्तराखंड में सुमन बेरी का पहला आधिकारिक दौरा: सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष का उत्तराखंड में यह पहला आधिकारिक दौरा है. इस दौरान नीति आयोग की टीम जिला स्तरीय अधिकारियों से भी बातचीत करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश होगी कि प्रदेश की वित्तीय स्थितियों को दिखाते हुए अवस्थापना विकास को लेकर केंद्रीय मदद को बढ़ाने का प्रयास किया जाए.