उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 1094 जूनियर इंजीनियरों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- हमने नया वर्क कल्चर बनाया - Appointment letter distribution

Appointment letter distribution ceremony in dehradun देहरादून में आज विभिन्न विभागों के अंतर्गत चयनित कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. इसी बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

Appointment letter distribution ceremony in dehradun
सतपाल महाराज और प्रेमचंद अग्रवाल ने बांटे नियुक्ति पत्र (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 5:52 PM IST

देहरादून: संस्कृति विभाग ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल रूप से मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत चयनित 1094 कनिष्ठ अभियंताओं (Junior engineer) को चौदह विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं.

अभी तक 17,000 लोगों को मिली सरकारी नौकरी:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार तेजी से लोगों को नौकरी देने का काम कर रही है. अभी तक 17,000 लोगों को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी सरकार और लोगों के बीच की अहम कड़ी साबित होंगे और प्रदेश को तेजी से विकास के रास्ते पर आगे ले जाएंगे.

सीएम बोले हमने नया वर्क कल्चर बनाया:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (वर्चुअल) कहा कि सरकार नया वर्क कल्चर विकसित कर रही है, जहां तेजी से कम होता है. 6 माह के अंदर ही नौकरी का विज्ञापन निकाला और नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. राज्य विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इकोनॉमी के साथ-साथ इकोलॉजी पर भी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों के समय में भ्रष्टाचार, धांधली और नकल माफिया का राज था.

उत्तराखंड में 1094 जूनियर इंजीनियरों को बांटे गए नियुक्ति पत्र (video-ETV Bharat)

सीएम ने चयनित अभ्यार्थियों को दी बधाई:सीएम धामी ने कहा कि आज प्रदेश सरकार ने देश का सबसे कड़ा नकल रोधी कानून बनाया है, जिसकी बदौलत आज हजारों की संख्या में लोगों को नौकरियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर यह नौकरी पाई है. आज से उनका असली काम शुरू होता है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Sep 20, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details