उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब सिर्फ संतरी-ऑफिस का काम नहीं करेंगी महिला पुलिस जवान; फील्ड में बदमाशों से भी करेंगी दो-दो हाथ - मह‍िला पुल‍िसकर्मी फील्ड ड्यूटी

उत्तर प्रदेश में मह‍िला पुल‍िसकर्मि‍यों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार बड़ा फैसला किया है. महिला पुलिसकर्मियों को अब बीट पर भी तैनात किया जाएगा. उनकी योग्यता के अनुसार महिला पुलिसकर्मियों को भी पुरुषों तरह फील्ड ड्यूटी पर भेजा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 2:54 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 6:05 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में महिला सिपाहियों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. अब महिला सिपाही, पुरुष सिपाहियों की ही तरह फील्ड पर उतर कर बीट पर भी काम करेंगी. अब तक महिला पुलिसकर्मियों को सिर्फ ऑफिस में काम सौंपा जाता रहा है. इसके अलावा वह संतरी के तौर पर थाने में रहती हैं. मंगलवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने महिला पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा फैसला किया है.

डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar on policewomen deployment) ने ईटीवी भारत को बताया है कि, महिला पुलिसकर्मी अब सिर्फ संतरी या फिर ऑफिस का कार्य नही करेंगी. उन्हें बीट पर तैनाती दी जाएगी. डीजीपी ने कहा कि, पुरुष पुलिसकर्मियों की ही तरह महिला कर्मियों को उनकी दक्षता के अनुसार तैनाती दी जाएगी. बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस में करीब 40 हजार महिला पुलिस कर्मी वर्तमान में काम कर रही है.

हालांकि यह संख्या वर्ष 2016 में करीब 11 हजार थी, लेकिन अचानक महिला पुलिसकर्मियों की भागीदारी बढ़ी है. यूपी पुलिस व पीएसी में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत का कोटा है. दिसंबर 2023 में निकाली गई यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए 15 लाख महिलाओं ने आवेदन किया था.

इससे साफ है कि यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए महिलाओं में भी होड़ है. ऐसे में डीजीपी प्रशांत कुमार यह चाहते है कि महिलाओं (Policewomen will be deployed in field) को भी पुरुष कर्मियों की ही तरह सशक्त बनाया जाए. ऐसे में अपने पुरुष सहयोगियों की तरह ही अब महिला सिपाही भी जल्द ही फील्ड में बदमाशों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस; सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया

Last Updated : Mar 5, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details