लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में महिला सिपाहियों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. अब महिला सिपाही, पुरुष सिपाहियों की ही तरह फील्ड पर उतर कर बीट पर भी काम करेंगी. अब तक महिला पुलिसकर्मियों को सिर्फ ऑफिस में काम सौंपा जाता रहा है. इसके अलावा वह संतरी के तौर पर थाने में रहती हैं. मंगलवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने महिला पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा फैसला किया है.
डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar on policewomen deployment) ने ईटीवी भारत को बताया है कि, महिला पुलिसकर्मी अब सिर्फ संतरी या फिर ऑफिस का कार्य नही करेंगी. उन्हें बीट पर तैनाती दी जाएगी. डीजीपी ने कहा कि, पुरुष पुलिसकर्मियों की ही तरह महिला कर्मियों को उनकी दक्षता के अनुसार तैनाती दी जाएगी. बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस में करीब 40 हजार महिला पुलिस कर्मी वर्तमान में काम कर रही है.