उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक, यूपी डीजीपी ने जारी किया आदेश - MAHAKUMBH 2025

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने महाकुंभ के दौरान पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी.

Photo Credit- ETV Bharat
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 10:16 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है. इसके महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज का दौरा किया. इसके बाद डीजीपी ने महाकुंभ के दौरान पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी. यूपी पुलिस के कर्मियों की छुट्टी पर रोक का आदेश भी जारी कर दिया गया.

विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब महाकुंभ खत्म होने तक पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी. हालांकि, विशेष परिस्थितियों में छुट्टी की स्वीकृति दी जा सकती है. डीजीपी दफ्तर से जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस से लेकर अखाड़े और वीआईपी तक के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं. महाकुंभ मेले में दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए छह रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं.


कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित किया जा रहा है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इस लिहाज से विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए जा रहे हैं. उच्च न्यायालय, वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासी भारतीयों के साथ केंद्र, राज्य के विभाग के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है. अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया रंग का पास प्रदान किया जा रहा है.



कार्यदायी संस्थाओं, वेंडर, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ के लिए पीले रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है. मीडिया को आसमानी, पुलिस बल को नीला और आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास प्रदान किया जा रहा है. महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कुल 37,611 पुलिसकर्मी रहेंगे. इनमें से महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए 22,953 पुलिस कर्मी, कमिश्नरेट के लिए 6887 और जीआरपी के 7771 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. वहीं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1378 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी.


प्रदेश में आगामी महाकुंभ को लेकर विभाग ने आदेश जारी करते हुए महाकुंभ 2025 के आयोजन तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है, हालांकि विशेष परिस्थियों में अवकाश मिल सकता है. प्रदेश में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.


ये भी पढ़ें-अतुल सुभाष मौत मामला: पत्नी निकिता समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details