उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के विरोध को डीजीपी ने बताया निजी एजेंडा, अंकिता के परिजनों का फूटा गुस्सा - आशुतोष नेगी गिरफ्तार

DGP Abhinav Kumar statement on arrest of Ashutosh Negi अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को पौड़ी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उनकी गिरफ्तारी पर अंकिता भंडारी के परिजनों ने नाराजगी जताई है. इधर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा है कि जो भी लोग आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, उनका कोई निजी एजेंडा है.

DGP Abhinav Kumar
आशुतोष नेगी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 12:09 PM IST

देहरादून/श्रीनगर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार का बयान आया है. डीजीपी ने कहा कि जो भी लोग आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, वे या तो भावनाओं में बह रहे हैं या उनके पास अपना कोई एजेंडा है.

आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर डीजीपी का बयान: डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के दौरान उत्तराखंड पुलिस किसी भी तरह के दबाव में नहीं थी. हमें सरकार और मुख्यमंत्री का पूरा सहयोग मिला. राज्य पुलिस ने निष्पक्ष और साहसिक जांच की है. ऐसे में आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर आरोप लगाना पूरी तरह गलत है.

सीओ ने की जांच: गौरतलब है कि पौड़ी के ग्राम पयासूं के शिकायतकर्ता राजेश सिंह राजा कोली की लिखित तहरीर के आधार पर बीते 05 जनवरी 2024 को कोतवाली पौड़ी पर 01/24, धारा 504/506 IPC, धारा 66 (C) सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2000 और धारा 3(1) (घ) SC/ST Act एक्ट बनाम आशुतोष एवं अन्य के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी कोटद्वार वैभव सैनी द्वारा की जा रही है.

जेल भेजे जा चुके हैं आशुतोष नेगी: विवेचना में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर पूर्व में एक अभियुक्त दीप मैठाणी को देहरादून से गिरफ्तार किया गया था. वहीं मंगलवार देर सायं को पत्रकार आशुतोष नेगी को भी गिरफ्तार कर दिया गया है. आशुतोष नेगी को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश के बाद आशुतोष नेगी को 15 मार्च तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पौड़ी भेज दिया गया है. इस दौरान न्यायालय से बाहर आते ही अंकिता के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अंकिता की मां तो बेहोश हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया.

अंकिता के परिजनों ने दी ये चेतावनी: वहीं सीओ कोटद्वार विभव सैनी ने कहा कि कोतवाली पौड़ी में SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके साथ ही बताया कि यह मामला अलग पंजीकृत किया गया है. लोग किसी अन्य मामले को इस मामलों से न जोड़ें. अंकित भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद उनका श्रीनगर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना और उग्र होगा.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, हाईवे पर लगाया जाम, सरकार का फूंका पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details