शाजापुर। प्रदेश की आठ सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होंगे. देवास संसदीय क्षेत्र में भी सोमवार को लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. मतदान संपन्न करने के लिए 12 मई यानि रविवार को शाजापुर के आईटीआई मैदान से जिला प्रशासन ने मतदान दलों को ईवीएम एवं वीवीपैट के साथ रवाना किया है. बता दें कि लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में 2306 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं शाजापुर जिले की तीन विधानसभा की बात करें तो यहां पर 835 मतदान और एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसके चलते अब जिले में 836 मतदान केंद्र हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर 13 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण
देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं के लिए रविवार को मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया. इन सभी विधानसभाओं में बनाए गए मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीन लेकर मतदान दल रवाना हो गए हैं. 13 मई को देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि रविवार की सुबह आईटीआई ग्राउंड में शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल सामग्री लेने पहुंच चुके थे. जहां उन्हें मतदान सामग्री दी गई. जिसे जांचने के बाद काउंटर से ईवीएम पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराई गई. इसके बाद जीपीएस लगी बसों से मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए.
यहां पढ़ें... |