देवास:नवरात्रि के बाद देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी की दान पेटियों को खोला गया. इन दान पेटियों के द्वारा भक्तों ने इस बार लाखों रुपये का दान किया है. दान पेटियों से विदेशी करेंसी और ज्वैलरी भी निकली. भक्तों ने ऑनलाइन दान भी लाखों में किया है. इसके अलावा इन दान पेटियों से कई अर्जियां भी मिलीं है जिनके माध्यम से भक्तों ने माता को अपनी परेशानी बताई है.
भक्तों ने दिल खोलकर दिया दान
प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी पर नवरात्रि के बाद जिला प्रशासन की टीम ने 21 दान पेटियां खोलीं. इन दान पेटियों में कुल 45 लाख 51 हजार 200 रुपये का नगद चढ़ावा आया. इसके अलावा इसमें 500 रूपये के 08 पुराने नोट, थाईलैंड के 5 सिक्के, विक्टोरिया के समय का 1 चांदी का सिक्का, मलेशिया और नेपाल की करेंसी निकली. इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषण का दान भी प्राप्त हुआ है.
ऑनलाइन चढ़ावा भी लाखों में मिला
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि में देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के दर्शन करने लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे और दिल खोल कर दान किया था. दान पेटियों के अलावा भक्तों ने ऑनलाइन दान भी किया. इस साल देवी भक्तों ने लभगभ 11 लाख रुपये ऑनलाइन दान किए.