देवास। शादी के नाम पर लूटपाट करने वाली दुल्हन को गिरफ्तार किया गया है. भौंरासा थाना पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है. आरोपी भौंरासा थाना क्षेत्र के फार्म पिपलिया गांव में शादी के नाम पर युवक को झांसा देकर 2 लाख रुपए और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गई थी. इस संबंध में पुलिस ने दुल्हन समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ये घटना जनवरी महीने की है और तब से दुल्हन फरार चल रही थी.
2 हजार रुपए की इनामी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
आरोपी लुटेरी दुल्हन की तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी. भौंरासा थाना पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए 2 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सिविल ड्रेस में उज्जैन से आरोपी को पकड़ा. भौंरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि "मालवा क्षेत्र में कुंवारों को ठगने वाली इस तरह के कई गैंग सक्रिय हैं. वे पहले उनकी शादी करवाने के नाम पर 1 लाख रु से लेकर 10 लाख रुपए ऐंठ लेते हैं. सौदा हो जाने पर गैंग की किसी लड़की से शादी का आयोजन कराते हैं और फिर दुल्हन शादी की रात ही घर से लाखों रुपए और सोने के आभूषण लेकर फरार हो जाती है."
ये भी पढ़ें: |