मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुंवारों को ठगने का धंधा: इनामी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के नाम पर लाखों रुपए और आभूषण लेकर हुई थी फरार - Dewas Lutaeri Dulhan Arrested

शादी की झांसा देकर लूटपाट को अंजाम देने वाली आरोपी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. यह घटना भौंरासा थाना क्षेत्र की है जहां 5 महीने पहले शादी के बाद दुल्हन 2 लाख रुपए और आभूषण लेकर फरार हो गई थी. भौंरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के कई गैंग सक्रिय हैं.

Dewas Lutaeri Dulhan Arrested
2 हजार रुपए की इनामी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 7:30 PM IST

लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

देवास। शादी के नाम पर लूटपाट करने वाली दुल्हन को गिरफ्तार किया गया है. भौंरासा थाना पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है. आरोपी भौंरासा थाना क्षेत्र के फार्म पिपलिया गांव में शादी के नाम पर युवक को झांसा देकर 2 लाख रुपए और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गई थी. इस संबंध में पुलिस ने दुल्हन समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ये घटना जनवरी महीने की है और तब से दुल्हन फरार चल रही थी.

2 हजार रुपए की इनामी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

आरोपी लुटेरी दुल्हन की तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी. भौंरासा थाना पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए 2 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सिविल ड्रेस में उज्जैन से आरोपी को पकड़ा. भौंरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि "मालवा क्षेत्र में कुंवारों को ठगने वाली इस तरह के कई गैंग सक्रिय हैं. वे पहले उनकी शादी करवाने के नाम पर 1 लाख रु से लेकर 10 लाख रुपए ऐंठ लेते हैं. सौदा हो जाने पर गैंग की किसी लड़की से शादी का आयोजन कराते हैं और फिर दुल्हन शादी की रात ही घर से लाखों रुपए और सोने के आभूषण लेकर फरार हो जाती है."

ये भी पढ़ें:

हैलो! थाने से बोल रहा हूं, आपका बेटा दुष्कर्म मामले में फंस गया है, बदमाशों ने पिता से लूटे हजारों रुपये

बैंक मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों ने एक्सिस बैंक को 'लूटा', 80 लाख रुपए के गबन मामले में तीनों गिरफ्तार

न्यायालय में पेश होगी आरोपी

देवास जिले के भौंरासा थाना क्षेत्र के खोनपीर पिपलिया गांव की रहने वाली सागर बाई और उनका बेटा रवि लुटेरी दुल्हन गैंग के शिकार हुए थे. इस गैंग ने दो लाख रुपए लेकर रवि की शादी राधिका नाम की दुल्हन से कराई. शादी के बाद मौका मिलते ही रात में दुल्हन अपनी गैंग के साथियों के साथ 2 लाख रु और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दुल्हन समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी और उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर भौंरासा थाना लाया गया है, जहां से उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details